मड़िहान, मिर्जापुर : पटेवर प्रधान पति पर तहसीलदार न्यायालय में वाद दर्ज, आलीशान मकान हो सकता है जमींदोज
विकासखंड पटेहरा कला के पटेवर ग्राम प्रधान पति वीरेंद्र कुमार सिंह के विरुद्ध लेखपाल की रिपोर्ट पर तहसीलदार न्यायालय में दर्ज वाद पर कार्यवाही करते हुए 67 (1) के तहत बेदखली का आदेश हुआ जारी।
पटेवर गांव निवासी सुनीता के द्वारा एक माह पूर्व आई जीआरएस पर शिकायत दर्ज कराई गई थी आरोप था की प्रधान पति बिरेंद्र कुमार सिंह द्वारा हरिजन आबादी की जमीन पर अपने पत्नी के पदों का दुरपयोग करते हुए हरिजन आबादी के जमीन पर आलीशान मकान बना लिया गया है इसके बाद उक्त मकान को किराए पर देकर बंधन बैंक का संचालन कराया जा रहा था
- Advertisement -
हजारों रुपए महीने किराया भी लिया जा रहा था सुनीता तहसील अधिकारियों के यहां शिकायत करती थी तो प्रधान पति द्वारा शिकायत कर्ता को गालियां दी जाती थी और तहसील के अधिकारी सुविधा शुल्क लेकर कार्रवाई नहीं करते थे जिससे अजीज होकर सुनीता ने आई जीआरएस के माध्यम से मुख्यमंत्री पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज कराते हुए संपूर्ण समाधान दिवस पर पंहुचकर शिकायती पत्र देते हुए अधिकारियों से गुहार लगाई
तब तहसील के अधिकारियों की तांद्रा टूटी और मामले संज्ञान में लेते हुए अधिकारियों ने क्षेत्रीय लेखपाल से रिपोर्ट मांगा क्षेत्रीय लेखपाल कुंवर बहादुर की रिपोर्ट पर तहसीलदार न्यायालय में बेदखली की कार्यवाई की गई जिससे सरकारी भूमि पर कब्जा करने वाले लोगों में हड़कंप मच गया है इस संबंध में तहसीलदार हेमंत कुमार ने बताया कि आरक्षित जमीन पर कब्जा करने के मामले में कार्रवाई की गई है।
मिर्जापुर मड़िहान से महेंद्र सिंह की रिपोर्ट
” Marihan Today MZP News “