मुख्य सेविका राजलक्ष्मी व खंड विकास अधिकारी के द्वारा 7 आंगनबाड़ी केंद्रों पर खिलौने और एजुकेशनल किट का वितरण किया गया
चिल्ह । मीरजापुर के सात आंगनवाड़ी केंद्र पर मुख्य सेविका राजलक्ष्मी देवी तथा खंड विकास अधिकारी कोन की अध्यक्षता में वितरित किया गया बच्चों का खिलौना प्राप्त जानकारी के अनुसार लोकसभा चुनाव के पूर्व जब मिर्जापुर में महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल आई थी
तो उनके द्वारा कोन ब्लॉक के सात केंद्रो पर बच्चों को खेलने और पढ़ने के लिए किट बाटी गई थी उसी को मूर्त रूप देते हुए आज बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय चिल्ह कोन से आज उन सातों आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बच्चों को खिलौने और पढ़ने का किट दिया गया जो किट वितरितत किया गया
- Advertisement -
उसमें बच्चों की निम्न सामग्री थी जिसमें प्रमुख रूप से ट्राई साइकिल एकनग,झूले वाले घोड़े एकनग, कुर्सी बच्चो की 10, टेबल एक, प्लेबुक एजुकेशन मैप व व्हाइट बोर्ड एक नग सामिल थी जिसे सात आंगनबाड़ी केंद्र के कार्यकर्तियो मे वितरित किया गया
जिसमें प्रमुख रूप से आंगनबाड़ी केंद्र विसुनदासपुर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ती साधना सरोज,आंगनबाड़ी केंद्र गहिया में आंगनबाड़ी कार्यकर्ती सरिता उपाध्याय मुजेहरा कला में आंगनबाड़ी कार्यकर्ती बुंदेला देवी, अनुरुद्धपुर पूरब पट्टी में आंगनबाड़ी कार्यकर्ती विदेह कुमारी, चेकसारी पंचम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पिंकी विश्वकर्मा, तिलठी प्रथम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गीता देवी को यह किट दिया गया और उनको सजेस्ट किया गया कि आप लोग इसे अपने केंद्रो पर रखें और बच्चों को पढ़ने और खेलने में यह कीट काफी मददगार साबित होगी
इस कार्यक्रम में काफी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ग्राम प्रधान ग्राम सचिव खंड विकास अधिकारी आईसीडीएस विभाग के बड़े बाबू चंद्रभान सिंह व कमलेश पांडे सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे
सुशील कुमार उपाध्याय की रिर्पोट
” Today MZP News “