कछवां। जमीनी विवाद मे हसुआ से वार मे एक युवक गंभीर
कछवां। थाना क्षेत्र के जमुआं चौकी अंतर्गत गोरही गांव में जमीन के विवाद को लेकर बवाल मच गया। जानकारी के अनुसार कछवां थाना क्षेत्र में जमुआं पुलिस चौकी अंतर्गत हीरापुर गांव निवासी अभिषेक पुत्र सुभाष दूबे पर हमला किया गया है। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले सुभाष दूबे ने 3 बिस्वा जमीन चुप्पेपुर निवासी संतोष दूबे पुत्रि हरि मास्टर को बेची थी।
आरोप है कि संतोष दूबे ने जालसाजी करके 3 बिस्वा से ज्यादा जमीन रजिस्ट्री करा ली। इसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। सुभाष दूबे पैसा देकर जमीन वापस लेना चाहते थे लेकिन दूसरा पक्ष देने को राजी नहीं था।
- Advertisement -
जिसको लेकर शुक्रवार को एक पक्ष से पति पत्नी खेत में उगाये गये चरी को काटने लगे तो दूसरा पक्ष विरोध करने लगा। जहा दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगा और देखते ही हाथापाई होने लगा।
जिसमें चरी काटने वाले हसुआं से वार करने में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछवां में भिजवाया।
जहां चिकित्सकों द्वारा घायल युवक का प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। वही बताया गया कि पिछले दिनों खरीदे गये खेतीहर जमीन में संतोष द्वारा चरी उगाया गया था। जिसे काटने को लेकर विवाद हुआ है। एक पक्ष द्वारा बताया गया कि उसी खेत में सुभाष द्वारा भी चारे की खेती की जा रही थी।
शुक्रवार सुबह उनके दोनों बेटे अभिषेक उर्फ बाबा और छोटा बेटा खेत पर मौजूद थे। तभी संतोष दूबे उनकी पत्नी और बेटे हंसिया लेकर पहुंचे और दोनों भाइयों पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। बांके के हमले से अभिषेक लहूलुहान होकर गिर पड़ा, जिसे गांव वाले तत्काल हॉस्पिटल ले गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों का मेडिकल कराया है।
घायल की तरफ से पुलिस को शिकायत दी गई है और पुलिस मामले की जांच करने की बात कही जा रही है। स्थानीय पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया गया है।
पीड़ित के परिजनों का कहना है कि पहले ही मामले में पुलिस दखल देती तो यह नौबत नहीं आती। परिजनों का आरोप है कि हमलावर दबंग किस्म के हैं और लोगों की जमीनें औने-पौने दाम पर रजिस्ट्री कराते हैं। यह जमीन भी उन्होंने तय रकबे से ज्यादा रजिस्ट्री कराई थी, जिसकी वजह से विवाद चल रहा था।
WhatsApp Channel
कछवां से शिवम मोदनवाल की रिपोर्ट
Kachhwa Today MZP News “