सावन माह में भगवान शिव का रूद्राभिषेक या पूजन कराने से पहले रखे इन ख़ास बातों का ध्यान, तब ही पूर्ण होगे सब काम
सावन माह में शिव भक्त महादेव को के नाम का व्रत कर उनकी भक्ति में लीन रहते है । ऐसी मान्यता है की सावन माह में जो भी भक्त सच्ची भक्ति से महादेव की आराधना करता है उसके सभी कष्ट, बाधाएं और परेशानियां दूर हो जाती हैं.
भगवान शिव का रूद्राभिषेक या पूजन में अपना दिमाग स्थिर कर के बस ऐ जान ले कि पूरा सावन भगवान शिव का दिन होता है जैसे नवरात्रि मां का दिन होता है वैसे ही अगर हम किसी एक दिन को विशेष प्रधानता देते हैं तो बहुत बड़ी ग़लती है इस लिए सावन में पूरे माह किसी भी दिन भगवान शिव का रूद्राभिषेक कर सकते हैं ।
- Advertisement -
- बस एक उपाय हमे भगवान की कृपा दिला देगा ।
करना सिर्फ इतना है की जिस दिन रुद्राभिषेक करना हो उस दिन और समय हम अपने मन वाणी को पवित्र करके भगवान शिव का रूद्राभिषेक करें बस फिर तो भगवान शिव की कृपा अवश्य होगा।
ऐसा कहा जाता है कि भगवान शिव काफी भोले होते हैं. वे अपने भक्तों द्वारा लोटा भर जल चढ़ाने से भी खुश हो जाते हैं और उनकी हर मनोकामना पूरी कर देते हैं. इसलिए ही उन्हें भोलेनाथ कहा जाता है. सावन के महीने की शुरुआत हो गई है.
यह महीना पूर्ण रूप से महादेव को समर्पित है. साथ ही इस माह में शिव परिवार की भी पूजा का विधान है. कहा जाता है कि सावन में शिव परिवार की पूजा करने से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं.
हिंदू धर्म शास्त्रों में सावन सोमवार के दिन शिवलिंग की पूजा करने का खास महत्व बताया गया है. सावन की शुरुआत होते ही चारों ओर शिवमय माहौल दिखता है. ऐसा माना जाता है कि सावन में हर सोमवार का व्रत करने से भगवान शिव भक्त की सभी इच्छाओं को पूरा कर उन्हें सभी दुख-परेशानी से निकालते हैं.
तो यदि आप भी भगवान शिव का रुद्राभिषेक करने करने की सोच रहे हैं तो बस स्वच्छ मन से भगवान की आराधना करें
- भोले बाबा बड़े भोले हैं वह तुरंत अपने भक्तों पर कृपा बरसा देते हैं
.
ज्योतिषाचार्य पंडित दिलीप देव द्विवेदी जी महाराज
विन्ध्य ज्योतिष केन्द्र
सम्पर्क सूत्र 82997 96472