वाराणसी में रिंगरोड पर आधी रात, पुलिस-बदमाशों में फायरिंग
- लालपुर पुलिस की गोली से बदमाश घायल, मुठभेड़ में 4 शातिर चोर भी दबोचे
वाराणसी के रिंग-रोड पर आधी रात बाइक सवार बदमाशों और पुलिस में मुठभेड़ हो गई। रात में दोनों ओर से ताबड़तोड़ फायरिंग से इलाका गूंज उठा। बदमाशों ने पुलिस पर फायर झोंक दिया तो जवाबी फायरिंग में पुलिस ने 4-5 राउंड गोलियां चलाई।
पुलिस से बचकर भाग रहे एक बदमाश के पैर में गोली भी लगी। वहीं उसके चार साथी घेराबंदी के बाद दबोच लिए गए।
- Advertisement -
पुलिस ने पैर में गोली लगने के बाद लहुलुहान बदमाश का प्राथमिक उपचार किया और घायलावस्था में दीनदयाल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार जारी है। वहीं उसके अन्य चार साथी किशोरों को लालपुर थाने लेकर पहुंची।
शुक्रवार की रात 1 बजे लालपुर और शिवपुर थानाध्यक्ष अपनी टीम के साथ चक्रमण कर रहे थे। उन्हें बंद घरों में किशोरों से चोरी कराने वाला लालपुर क्षेत्र के शातिर अपराधी विकास उर्फ गोलू की लोकेशन मिली। इसकी जानकारी एडीसीपी वरुणा सरवनन टी. को दी।
दोनों टीमों ने घेराबंदी करते हुए चेकिंग शुरू की, तभी दो बाइक से पांच सवार आते दिखाई दिए। पुलिस टीम ने उन्हें रोका तो एक ने बाइक भगाते हुए टीम पर फायर झोंक दिया। इसके बाद पुलिस ने भी पीछा किया और फायरिंग में विकास के बाएं पैर में गोली लगी और घायल होकर गिर पड़ा।
बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई में पुलिस टीम ने शातिर अपराधी के साथ चार सहयोगी किशोरों को भी गिरफ्तार किया है।
- चारों सहयोगी विकास के साथ चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे।
- पुलिस टीम सभी को लालपुर थाने लाकर पूछताछ कर रही है।
- आरोपी के पास पिस्टल और कारतूस भी बरामद हुए हैं।
- किशारों को चोरी की ट्रेनिंग देता है विकास उर्फ गोलू
लालपुर पुलिस की गोली का शिकार विकास उर्फ गोलू शातिर चोर है और सारनाथ सर्किल समेत आसपास के इलाकों में चोरी की वारदातों को अंजाम देता है। गोलू अपना एक अलग गिरोह चलाता है जिसका सरगना वह खुद है। उसके गैंग में किशारों की संख्या अधिक है और उनके साथ ही चोरी की वारदात को अंजाम देता है।
गोलू अपने गुर्गों के साथ पॉश कालोनी में बंद मकानों की रेकी करता है, कई दिन तक उस मकान के आसपास की मूवमेंट पता करता है। इसके बाद फिर मौका पाकर घर में घुस जाता है, इस दौरान उसके दो साथी बाहर खड़े रहते हैं और सूचनाएं देते हैं।
मकान में घुसकर सारा माल साफ कर देता है, उसे बाहर फेंक देता है जिसे उठाकर उसके साथी फरार हो जाते हैं। बाद में तय स्थान पर पहुंचकर बंटवारा कर लेते हैं। इसके अलावा वह सुनसान गलियों या कॉलोनियों की दुकान को भी निशाना बनाता है।
जेडी नगर कॉलोनी में चोरी के बाद तलाश
पहड़िया इलाके में जेडी नगर कॉलोनी के निवासी भरत यादव की काशी बिल्डिंग मैटीरियल की दुकान का शटर चांड़कर चोर 25 हजार नकदी समेत टीवी और सीसीटीवी की चोरी में पुलिस को गोलू के गिरोह पर शक था, तब से इसकी तलाश भी जारी थी। हालांकि यह वारदात 6 जुलाई की है, जिसमें पुलिस ने 26 जुलाई को केस दर्ज किया।
वाराणसी से आशुतोष उपाध्याय की रिपोर्ट