नगर आयुक्त ने जे पी मेहता इंटर कालेज का किया निरीक्षण
नगर आयुक्त, श्री अक्षत वर्मा द्वारा जे.पी. मेहता नगर निगम इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान निम्न निर्देश दिए गए: –
- Advertisement -
1- जे.पी. मेहता नगर निगम इंटर कॉलेज परिसर में इंट्री गेट के सामने वाला पार्क के सौंदर्यीकरण का कार्य कराए जाने के निर्देश दिए गए। जिसमे पार्क के बाउंड्री वॉल के प्लास्टर को ठीक कराते हुए रंगाई/पुताई कराएं जाने, पार्क में प्लांटेशन कराए जाने एवम् विद्यालय के अंदर लगे पोल्स पर स्ट्रीट लाइट लगाए जाने के निर्देश दिए गए।
(कार्यवाही – मुख्य अभियंता, स्मार्ट सिटी/अधिशासी अभियन्ता – मार्ग प्रकाश)
2- जे.पी. मेहता नगर निगम इंटर कॉलेज के मेन गेट के अंदर दोनों तरफ रिक्त भूमि पर दाएं की तरफ विद्यालय हेतु ऑडिटोरियम हॉल बनाए जाने एवम् बाएं की तरफ लैंडस्कैपिंग माउंटेन टाइप बनाकर प्लांटेशन कराए जाने के निर्देश दिए गए।
(कार्यवाही – मुख्य अभियंता, स्मार्ट सिटी)
3- जे.पी. मेहता नगर निगम इंटर कॉलेज के विद्यालय के कक्ष में सोलर पैनल यूपी नेडा के माध्यम से लगाए जाने हेतु रखा गया है जो काफी समय से पड़े हुए हैं उक्त के संदर्भ में यूपी नेडा को निर्देश दिए गए की विद्यालय के प्रधानाचार्य से समन्वय स्थापित करते हुए इसका सर्वे कराते हुए उपयोग में लाने के निर्देश दिए गए।
(कार्यवाही – सीनियर परियोजना प्रबंधक, यूपी- नेडा)
4- विद्यालय परिसर के अंदर अक्रिया शील लाइटों को क्रिया शील कराए जाने एवम् विद्यालय परिसर के बीच में हाईमास्ट लाइट लगाए जाने के निर्देश दिए गए।
(कार्यवाही -अधिशासी अभियन्ता – मार्ग प्रकाश)
5- जे.पी. मेहता नगर निगम इंटर कॉलेज के लैब एवम् लैब में मेज, कुर्सी, टेबल जीर्ण शीर्ण अवस्था में पड़े है को महाप्रबंधक, पावर ग्रिड द्वारा सी.एस.आर. फण्ड के अंतर्गत प्रपोजल तैयार कर फर्नीचर एवं सिटिंग लैब उपकरण उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए गए।
(कार्यवाही – महाप्रबंधक – पॉवर ग्रिड, वाराणसी।)
6- निरीक्षण के दौरान जे.पी. मेहता विद्यालय कक्ष को स्मार्ट कक्ष बनाए जाने हेतु पंखे, लाइट एवं स्मार्ट क्लास हेतु स्मार्ट स्क्रीन का कार्य हेतु उपकरण उपलब्ध कराए जाने हेतु महाप्रबंधक- पावर ग्रिड, वाराणसी द्वारा प्रपोजल तैयार किए जाने एवम् विद्यालय कक्ष के सिविल वर्क हेतु मुख्य अभियंता को प्रपोजल तैयार कर कराए जाने एवम् इलेक्ट्रिक कार्य हेतु अधिशासी अभियंता मार्ग प्रकाश को कराए जाने के निर्देश दिए गए।
(कार्यवाही – मुख्य अभियंता, नगर निगम/ महाप्रबंधक – पॉवर ग्रिड, वाराणसी/अधिशासी अभियन्ता, मार्ग प्रकाश)
7- इसी क्रम में जे.पी. मेहता नगर निगम इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य से यह पूछा गया कि विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों से आने वाले फीस किस मद में जमा की जाती है और इसका क्या उपयोग होता है तो उनके द्वारा यह अवगत कराया गया कि यह नगर निगम के विद्यालय प्रबंधक के मद में जमा होता है उक्त के संदर्भ में विद्यालय प्रबंधन को निर्देश दिए गए कि मद में अब तक कितनी आए हुए हैं रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए इस आय से विद्यालय के मेंटेनेंस कार्य में लिए जाने हेतु प्रपोजल बनाए जाने के निर्देश दिए गए।
(कार्यवाही – श्री राजीव राय, प्रबंधक, समस्त विद्यालय, नगर निगम, वाराणसी)
8- इसी प्रकार जे.पी. मेहता नगर निगम लाइब्रेरी कक्ष भी जीर्ण शीर्ण अवस्था में पाए गए इस हेतु महाप्रबंधक, पावर ग्रिड को सी.एस.आर. फण्ड के अंतर्गत उच्चीकरण कार्य कराए जाने हेतु जिसमें समस्त फर्नीचर एवं पुस्तक उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए गए।
(कार्यवाही – महाप्रबंधक – पॉवर ग्रिड, वाराणसी।)
9-इसी क्रम में जे.पी. मेहता कॉलेज के प्रिंसिपल द्वारा अवगत कराया गया कि विद्यालय परिसर की साफ सफाई हेतु कोई स्थाई कर्मचारी नहीं है इस हेतु सफाई एवं खाद्य निरीक्षक को यह निर्देश दिए गए की विद्यालय परिसर की साफ सफाई हेतु दो सफाई कर्मचारियों की सुबह एवं शाम दो पाली में सफाई कार्य हेतु कर्मचारी की तैनाती किए जाने के निर्देश दिए गए।
(कार्यवाही – नगर स्वास्थ्य अधिकारी)
10-जे.पी. मेहता नगर निगम इंटर कॉलेज परिसर के अंदर पीछे की तरफ खाली ग्राउंड में अलाव की लकड़ियां काफी मात्रा में इधर-उधर रखे गए हैं इसे कहीं और शिफ्ट कर दिया जाए तो विद्यालय परिसर में बच्चों को खेले जाने हेतु पर्याप्त जगह उपलब्ध हो जाएंगे इस हेतु सिकरौल शेल्टर होम के पास पूर्व में बाउंड्री वॉल कराए गए स्थल में उक्त लड़कियों को रखे जाने के निर्देश दिए गए।
(कार्यवाही – प्रभारी अधिकारी -उद्यान)
निरीक्षण के दौरान:- श्री राजीव राय, अपर नगर आयुक्त, मुख्य अभियन्ता, महाप्रबंधक, पावर ग्रिड,वाराणसी, अधिशासी अभियंता, मार्ग प्रकाश, मुख्य अभियंता, स्मार्ट सिटी, अधिशासी अभियन्ता, सामान्य, अवर अभियंता, सामान्य, जे.पी. मेहता कॉलेज के प्रधानाचार्य मौके पर उपस्थित थे।
वाराणसी से आशुतोष उपाध्याय की रिपोर्ट