काशी विद्यापीठ : छात्रों के स्किल्स डेवेलपमेंट के लिए तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
वाराणसी। सेवायोजन कार्यालय, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में आयोजित तीन दिवसीय वर्चुअल कार्यशाला के पहले दिन सोमवार को “इंपॉर्टेंस ऑफ कैरियर गाइडेंस फॉर कैरियर बिल्डिंग” विषय पर व्याख्यान हुआ।
आमंत्रित विशेषज्ञ रजत श्रीवास्तव, संस्थापक, आदवान यूथ फाउंडेशन वाराणसी ने बताया कि विद्यार्थी सबसे पहले अपना सेल्फ असेसमेंट कर विभिन्न तकनिकी के माध्यम से अपनी क्षमता एवं विषय-रूचि को पहचाने और तत्पश्चात उसी के अनुरूप अपना लक्ष्य निर्धारित करें।
- Advertisement -
साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास तथा सॉफ्ट स्किल्स डेवलपमेंट की विस्तृत जानकारी एवं मार्गदर्शन प्रदान किया। केंद्र की प्रमुख प्रो. शेफाली वर्मा ठकराल ने सहभागी शिक्षकगण एवं विद्यार्थियों का स्वागत किया।
केन्द्र के करियर काउंसलिंग कार्यक्रम प्रभारी मदन लाल ने कार्यक्रम परिचय दिया। साथ ही उन्होंने केन्द्र द्वारा प्रदान की जा रही सूचना एवं व्यवसाय मार्गदर्शन सेवाओं से लाभान्वित होने के लिए विद्यार्थियों को केन्द्र से जुड़ने का आह्वान किया।
सोनभद्र से रवि पाण्डेय की रिपोर्ट
” Sonbhadra Today MZP News “