मीरजापुर टोल प्लाजा हटाने की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने सौंपा ज्ञापन
- जनपद के नारायनपुर शक्ति नगर मार्ग पर स्थापित किया गया था अस्थाई टोल प्लाजा
मीरजापुर। मिर्जापुर जनपद के राजकीय राज मार्ग 5 नारायनपुर शक्ति नगर मार्ग पर स्थापित अस्थाई टोल प्लाजा हटाने की मांग को लेकर आज भारतीय किसान यूनियन (लोक शक्ति) मिर्जापुर की इकाई द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर अनुरोध पत्र सोपा गया है
जिला अध्यक्ष धर्मदेव उपाध्याय और जिला महासचिव प्रदीप सिंह पटेल की अगुवाई में दर्जनों की संख्या में यूनियन के सदस्य जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे हुए थे ।
- Advertisement -
किसान यूनियन के सदस्यों का कहना है कि 20 किलोमीटर के दायरे में दो-दो टोल बूथ बना दिए गए हैं जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है मामले में 18 नवंबर 2023 को एक प्रार्थना पत्र सोपा गया था उसे पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है
यूनियन के सदस्यों का कहना है कि यह टोल नियम विरुद्ध है इसे तुरंत बंद किया जाए । ज्ञात हो कि इस टोल को बंद करने के लिए मिर्जापुर की सांसद और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने भी पत्र लिखा था परंतु उसे पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई
बल्कि भाजपा के प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने एक पत्र के माध्यम से बताया कि यह टोल लीकेज रोकने के लिए बनाया गया है जो कहीं से भी गलत नहीं है एक तरफ तो सरकार यह कह रही है कि जनता की सुनवाई हर हाल में जल्दी होनी चाहिए वहीं इस टूल को हटाने के लिए कई महीनो तक स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया परंतु उन्हें आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला अब फिर से एक बार भारतीय किसान यूनियन (लोकशक्ति) ने डीएम को ज्ञापन सौप कर मामले में कार्रवाई की मांग की है
ओम शंकर गिरी(पप्पू) की रिपोर्ट
” Today MZP News “