वाराणसी में तेजी से बढ़ रही हैं गंगा, काशी के 84 घाटों का संपर्क टूटा
महाश्मशान मणिकर्णिका और हरिश्चंद्र घाट पर पानी के बढ़ाव के चलते शवदाह का भी स्थान बदल गया है अस्सी से राजघाट तक 84 घाटों के किनारे प्राचीन हनुमान मंदिर,शूलटंकेश्वर मंदिर, सहित सैकड़ों मंदिरों में गंगा का पानी घुसा
घाट किनारे पंडा, पुजारी और नाविक गंगा के जलस्तर में तेजी से वृद्धि के मद्देनजर अपने अपने सामानों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया
- Advertisement -
हरिश्चंद्र घाट पर जलस्तर मसाननाथ मंदिर को स्पर्श करने लगा है। दूसरी ओर गंगा के जलस्तर में तेज गति से बढ़ोतरी के चलते वरुणा में हलचल बढ़ गई है। गंगा के जलस्तर में वृद्धि के चलते जिला प्रशासन की ओर से निगरानी बढ़ा दी गई है