Mirzapur : ब्यूटीशियन कोर्स के समापन पर सभी प्रतिभागियों को किट और सर्टिफिकेट देकर किया गया सम्मानित
- पेट्रोनेट एलएनजी लिमिटेड और कलम सेवा समिति द्वारा आयोजित किया गया था कोर्स
- तीन माह के इस कोर्स में फेशियल, वैक्सीन,थ्रेडिंग, मैनीक्योर ,पेडीक्योर की ट्रेनिंग दी गई
मीरजापुर। नगर के सुंदर घाट स्थित राजा बडहर की कोठी में तीन माह से चल रहे नि:शुल्क ब्यूटीशियन कोर्स का समापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
- कार्यक्रम मे वाई पी सिंह जॉइंट कमिश्नर खाद एवं रसद विभाग मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे हुए थे।
तीन माह का यहां पर नि:शुल्क ब्यूटीशियन कोर्स पेट्रोनेट एलएनजी लिमिटेड और कलम सेवा समिति के सहयोग से संचालित किया जा रहा था
- Advertisement -
समापन के अवसर पर भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को यहां से प्रमाण पत्र के साथ ही ब्यूटी पार्लर में उपयोग हेतु एक किट भी नि:शुल्क प्रदान किया गया। संस्था की ट्रेनर श्रीमती माया गुप्ता द्वारा सभी ट्रेनरों को फेशियल, वैक्सीन ,थ्रेडिंग ,मैनीक्योर ,पेडीक्योर आदि की ट्रेनिंग दी गई ।
मुख्य अतिथि वाई पी सिंह ने कहा कि यह एक अच्छी पहल है महिलाओं एवं लड़कियों को अपना जीवन स्तर सुधारने तथा परिवार की आर्थिक मदद करने में इससे काफी सहूलियत मिलेगी कार्यक्रम के दौरान पंकज श्रीवास्तव (मंडल सचिव उपभोक्ता कल्याण परिषद) एवं अभय श्रीवास्तव आदि रहे मौजूद
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“