मिर्जापुर, विंध्याचल : भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन युवा प्रकोष्ठ एवं स्वच्छ भारत मिशन की टीम ने गजियाघाट मे प्लास्टिक मुक्त अभियान चलाया
- टीम से स्थानीय लोगों द्वारा कोटेदार द्वारा शुद्ध राशन न दिए जाने की की गई शिकायत
विंध्याचल मिर्जापुर/जिला अध्यक्ष भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन युवा प्रकोष्ठ राहुल गुप्ता एवं स्वच्छ भारत मिशन नगर पालिका परिषद मिरजापुर के नेतृत्व मे आज गजियाघाट विंध्याचल मिर्जापुर मे प्लास्टिक मुक्त अभियान चलाकर लोगो को किया गया
जागरुक अभियान का उदेश्य है कि गंगा घाटो पर प्लास्टिक को ना फेके गंगा घाटो को स्वच्छ व सुन्दर बनाने मे आम जन मानस सहयोग करे एवं लोगो से अपील भी किया की प्लास्टिक की जगह कपड़ों के कैरी बैग का उपयोग करे और लोगो ने भी माना कि हम कपडे का थैला युज करेगे।
- Advertisement -
एवं भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष राहुल गुप्ता से कार्यक्रम के दौरान पिडित लोगो ने शिकायत की गजिया निवासी ने अपनी समस्या से अवगत कराया बताया कि हमारे यहा घाट नही बना है और जो भी कुछ बचा है वो धिरे धिरे निचे गिरता जा रहा है आये दिन रात मे लोग गिर जाते है एवं छोटे छोटे बच्चे खेलते खेलते खाई मे गिरने से कई बार बचे है एवं गंदगी से काफी स्मेल आता साफ सफाई यहा नही होता है और यहि नही गजिया के सीता देवी ने बताया कि हम सभी को जो राशन दिया जा रहा है
वो राशन के नाम पर हमे प्लास्टिक का चावल देकर हमे बिमार किया जा रहा है बताते चले कि मोतियाझील मे राशन कि दुकान कोटेदार का नाम अर्जुन गुप्ता बताया जा रहा वहा से सीता देवी राशन कार्डधारक राशन लेकर घर आते है तो देखने को मिलता है कि चावल के नाम पर प्लास्टिक के चावल मिला कर दिया जाता है जिसे परिवार वाले खाते है तो उनके पेट मे दर्द व गैस होने लगता है व अन्य बिमारी का सामना करना पढता है
पूछने पर इसकी शिकायत कोटेदार से क्यू नही किया तो सीता देवी व लोगो ने बताया कि हमे धमकी मिलती है ज्यादा बोलोगी तो तुम्हे राशन देना बंद कर देगे । भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन युवा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष राहुल गुप्ता ने शासन प्रशासन से मांग करता है कि इसकि जाँच करके उचित कार्यवाही किया जाये जिससे लोगो को शुद्ध अच्छा राशन वितरण किया जाये एवं घाटो के किनारे बने मकानो के बगल से रोड जो गया है उसे घेरा करके बंद करवाया जाये जिससे भविष्य मे कोई बडी घटना होने से रोका जा सकता है
कार्यक्रम मे उपस्थित ,जिला महासचिव युवा प्रकोष्ठ शिवशंकर माली, चिरंवजी देवी ,विमला देवी ,जलेबना देवी ,धनरी देवी , अच्छे कुमार, छोटू निषाद, राजा निषाद, महेश कुमार ,आकाश कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“