सोनभद्र। सीडीओ ने धीरज श्रीवास्तव को हटाने को दिया निर्देश
- 0 मेडिकल कॉलेज के औचक निरीक्षण पर मिली शिकायतों पर लगाई फटकार
- 0 जिला अस्पताल में आए मरीजों के पर्चे पर लिख रहे बाहरी दावों पर जताई नाराजगी
- 0 दवा काउंटर पर खड़ा होकर सीडीओ ने खुद जाती परख मिली गई खामियों पर भड़के
- 0 सीएमओ मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल को संबंधित जांच को दिए निर्देश
सोनभद्र। मेडिकल कॉलेज व जिला अस्पताल का गुरुवार को सीडीओ सौरव गंगवार द्वारा अवचक निरीक्षण किया गया जिसमें मिली लापरवाही वह खामियों पर लगाई फटकार अस्पताल में अटैच धीरज श्रीवास्तव को हटाने को दिया निर्देश।
सीडीओ सौरभ गंगवार ने बताया कि मेडिकल कॉलेज व जिला अस्पताल का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान मिले मरीजों से वार्ता की गई जिसमें मैरिज त्रिवेणी व लीलावती से जानकारी दी गई तो पता चला कि चिकित्सकों द्वारा बाहर के चेकअप वह दवा लिखी जा रहे हैं जिस पर नाराजगी जताते हुए संबंधित सीएमओ व प्रिंसिपल को करें दिशा निर्देश दिए गए वहीं सीडीओ ने बताया कि दवा काउंटर पर चेक किया गया तो उसमें लापरवाही प्राप्त मात्रा में पाई गई परिचय पर लिखा दवाई भी उपलब्ध नहीं कर पा रहे काउंटर पर मौजूद कर्मचारी जिस पर नाराजगी चाटते हुए संबंधित मामले की जांच करने को निर्देश दिए गए इसी दौरान ब्रांच पर लेटा हुआ मरीज को देखते हुए संबंधितों को फटकार लगाकर तुरंत दवा इलाज कराने को दिशा निर्देश दिया गया सीडीओ ने बताया कि संबंधित लापरवाही को नोट किया गया है जिस पर तत्काल जांच कर कार्रवाई करते हुए अवगत कराने को दिशा निर्देशित किया गया है ।
- Advertisement -
वही मामले में सीएमओ डॉक्टर अश्वनी कुमार ने बताया कि सीडीओ सौरभ गंगवार के निरीक्षण में मिले कमियों को जल्द से जल्द दूर किया जाएगा वहीं तैनात धीरज श्रीवास्तव को मेडिकल कॉलेज संयुक्त जिला अस्पताल से कहीं और करने के लिए प्रचार्य मेडिकल कॉलेज को लेटर लिखने को निर्देशित कर दिया गया है।
सोनभद्र से रवि पाण्डेय की रिपोर्ट
” Sonbhadra Today MZP News “