प्रयागराज : ज़्यादा व्यूज़ पाने के लिए ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों की जान से खिलवाड़ करने वाले यूटूबर को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
प्रयागराज की गंगा नगर पुलिस ने एक ऐसे यु ट्यूबर को गिराफ्तार किया है जो अपनी वीडियो पर ज़्यादा से ज़्यादा व्यूज पाने के चक्कर मे ट्रेन में सफर करने वाले हाज़ारो यात्रियों की जान से खिलवाड़ कर रहा था। पकड़ा गया आरोपी प्रयागराज के सराय इनायत में ट्रेन की पटरी पर तरह तरह के सामानों को रख कर उस पर से ट्रेन गुजरने का वीडियो बना कर अपने यू ट्यूब चैनल पर डालता था ।
वीडियो सामने आने के बाद RPF ने युवक के खिलाफ गंभीर धराओ में मुकदमा दर्ज कियाथा ,मुकदमा दर्ज होने के बाद प्रयागराज की नवाब गंज पुलिस ने आरोपी गुलज़ार शेख को गिराफ्तार कर लिया।
- Advertisement -
: सोशल मीडिया प्लेट फार्म पर फेमस होने की चाहत और उससे पैसा कमाने की लालच में कोई कुछ भी करने को तैयार है अब इस लड़के को ही देख लीजिए कम उम्र लेकिन फेमस होने की इतनी जल्दी है कि ये बिना सोचे और समझे कुछ भी करने को तैयार है
प्रयागराज के नवाब गंज के मंसूरा बाद गाँव में रहने वाला गुलज़ार शेख ने you tube पर गुलज़ार इंडियन हैकर के नाम से चैनल बनाया और उसमे सिर्फ ट्रेन की पटरी पर तरह तरह के सामानों को रख कर ट्रेन के गुजरने तक उसका वीडियो बना बना कर अपने चैनल पर पोस्ट करता था।
कभी पत्त्थर तो कभी कूलर तो कभी सटोप्लाईज़र ,या फिर मोबाइल तो कभी साबुन ट्रेन की पटरी पर रख कर ये वीडियो बनाता था , वो भी बिना सोचे की उसकी इस हरकत से हज़रो रेल यात्रियों की जान जा सकती है और ट्रेन पलट सकती है ।
सराय इनायत में ट्रेन की पटरी पर समान रख कर ट्रेन से कुचलवाने का इस तरह का वीडियो किसी ने X के हैंडल से रेलवे डिपार्टमेंट सहित प्रयागराज पुलिस को को टैग करके शिकायत की गई थी ,वीडियो सामने आने के बाद RPF ने मुकदमा दर्ज कर प्रयागराज के नगर के नवाब गंज थाने को सूचित किया जिस पर नवाबगंज पुलिस ने तुरंत ही एक्शन लिया और वीडियो बनाने वाले YOU TUBER को गिराफ्तार कर लिया ,
पुलिस की पूछ ताछ में आरोपी गुलज़ार ने बताया की वो ट्रेन की पटरी पर सामान रख कर वीडियो बना कर पोस्ट करता था ताकि उसके वीडियो को ज़्यादा से ज़्यादा व्यूज़ मिले ,और उसको यु ट्यूब से ज़्यादा पैसा मिलने लगे।
प्रयागराज के DCP गंगा नगर अभिषेक भारती ने बताया की RPF ने धारा 145/147,रेलवे एक्ट 153 के तहत मुकदमा दर्ज कराया था ,जिस पर नवाब गंज पुलिस आरोपी गुलज़ार को आज गिराफ्तार करके RPF के सुपुर्द कर रही है। DCP अभिषेक भारती ने बताया की पकड़ा गया गुलज़ार शेख ज़्यादा गाँव मे ही रहता था और गाँव के स्कूल से उसने हाई स्कूल तक की पढ़ाई की थी , और YOU TUBE से पैसा कमाने के लालच में रेलवे ट्रैक पर इस तरह का वीडियो बना कर पोस्ट किया करता था,
प्रयागराज से विमल श्रीवास्तव की रिपोर्ट