मीरजापुर। सामाजिक संस्था के एस पी ट्रस्ट द्वारा जंगी रोड में किया गया पौधरोपण
- ट्रस्ट के न्यासी शिवम श्रीवास्तव ने कहा अन्य राज्यों में भी कराएंगे वृक्षारोपण
मीरजापुर। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में पहल करते हुए अग्रणी सामाजिक संस्था “के. एस. पी. ट्रस्ट” द्वारा स्थानीय जंगी रोड पर धर्मकांटा के बगल में स्थित कॉलोनी में “वृक्षारोपण कार्यक्रम” का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. शक्ति श्रीवास्तव ने कहा कि पर्यावरण से छेड़ छाड़ के फलस्वरूप प्राकृतिक संतुलन पूरी तरह बिगड़ जाने पर सृष्टि में जीवन की कल्पना भी मुश्किल हो जाएगी, अतः पृथ्वी पर जीवन की निरंतरता हेतु प्रकृति के संसाधनों के संरक्षण व संवर्द्धन की दिशा में प्रयास किया जाना आज बहुत ही जरूरी हो गया है।
- Advertisement -
ज्ञातव्य हो कि इसके पूर्व ट्रस्ट के बैनर तले हरियाणा के फरीदाबाद में राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव जी के नेतृत्व में वृक्षारोपण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया जा चुका है, साथ ही राजस्थान के अजमेर में ट्रस्ट के विशिष्ट न्यासी सुमनेश माथुर द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का लगातार संचालन किया जा रहा है और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में वह राजस्थान में अपनी एक विशिष्ट पहचान रखते हैं।
वृक्षारोपण कार्यक्रम का संचालन कर रहे विशिष्ट न्यासी शिवम श्रीवास्तव ने बताया कि शीघ्र ही पश्चिम बंगाल के कोलकाता व हावड़ा सहित उ. प्र. के वाराणसी व गोरखपुर में भी ट्रस्ट के बैनर तले सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
इस अवसर पर उपस्थित पर्यावरणवादी सहयोगियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन ट्रस्ट के विशिष्ट न्यासी मनोज चित्रांश द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुधीर श्रीवास्तव, शिवम श्रीवास्तव, मनोज श्रीवास्तव, रजत श्रीवास्तव, डॉ. पी. पी. श्रीवास्तव, सुशील श्रीवास्तव, एड. सुधांशु श्रीवास्तव, दिव्यांश श्रीवास्तव, आयुष व समर्थ श्रीवास्तव इत्यादि का सहयोग सराहनीय रहा।
ओम शंकर गिरी (पप्पू) की रिपोर्ट
” Today MZP News “