मिर्जापुरी : डफोडिल्स स्कूल में पांच दिवसीय कजरी वर्कशॉप का हुआ समापन
- पदम श्री से सम्मानित उर्मिला श्रीवास्तव ने लोगों को सिखाई कजरी
- समापन पर बोली उर्मिला मेरा बाकी जीवन कजरी को संरक्षित करने में लगेगा
मिर्जापुरी कजरी गायन में देश से लेकर विदेश तक नाम करने वाली गायिका पदम श्री अवार्ड से सम्मानित मिर्जापुर की उर्मिला श्रीवास्तव ने कहा कि मेरा बाकी का जीवन कजरी को बचाने संवारने और सीखने में बीतेगा । पांच दिवसी कजरी के वर्कशॉप के समापन पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि अगर उर्मिला के जीवन से कजरी निकाल दें तो वह शून्य हो जाएगी….
कजरी एक ऐसा गायन विद्या है जिसमें न सिर्फ गया बल्कि खेल भी जाता है कजरी की उत्पत्ति मिर्जापुर में हुई है और यह मिर्जापुर की लोक गायन विद्या है । सावन के महीना में गांव गिराव में गली चौराहों में लोग न सिर्फ कजरी गाते हैं बल्कि खेलते भी हैं
- Advertisement -
मां विंध्यवासिनी मिर्जापुर के विंध्याचल में स्थित मां विंध्यवासिनी का ₹1 स्वरूप का जिला देवी का भी है इसी दिन कजरी का पर्व भी मनाया जाता है लोक गायन विद्या में महारत हासिल अंतरराष्ट्रीय गायिका उर्मिला श्रीवास्तव को पद्म श्री सम्मान से सम्मानित किया गया है
उन्होंने इस विलुप्त हो रही गायन विद्या को बचाने के लिए अपना पूरा जीवन अब इसी में लगाने का निर्णय ले लिया है नगर के लोहिया तालाब में एक विद्यालय में आयोजित पांच दिवसी कार्यशाला में न सिर्फ बालिकाएं बल्कि काफी संख्या में महिलाओं ने भी कजरी सखी उर्मिला श्रीवास्तव ने कहा की मेरा बाकी का जीवन कजरी को समर्पित रहेगा
वही विद्यालय की डायरेक्टर अपराजिता सिंह ने कहा कि मैं बहुत दिल से धन्यवाद देता हूं पदम श्री उर्मिला श्रीवास्तव जी का की उन्होंने मिर्जापुर के इस लोक गायन विद्या को बचाने के लिए अपना पूरा जीवन इसी में लगाने का निर्णय लिया है
उन्होंने कहा कि हम आगे इससे बड़ा वर्कशॉप का आयोजन करेंगे ताकि अधिक से अधिक लोग अपने मिर्जापुर की कजरी के बारे में जान सके
जिस तरह से मोबाइल आ जाने की वजह से बच्चों के आउटडोर गेम बंद हो गए हैं इस तरह से मोबाइल के चलते नई पीढ़ी अपनी पुरानी परंपरा को बुलाते चली जा रही है उर्मिला श्रीवास्तव और डफोडिल्स की डायरेक्टर अपराजिता सिंह ने एक अच्छा प्रयास किया है इनके तरह और भी लोग प्रयास करें तो विलुप्त हो रही मिर्जापुर की लोक गायन विद्या कजरी को बचाया जा सकेगा
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“