वाराणसी। जनपद में पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस
- स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान भी मनाया जाएगा
- ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के अंतर्गत राष्ट्रीय ध्वज फहराये जाने हेतु लोगों को प्रेरित किया जाए
वाराणसी। जिलाधिकारी एस. राजलिंगम की अध्यक्षता में बुधवार को विकास भवन सभागार में आगामी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस एवं इस अवसर पर मनाये जाने वाले हर घर तिरंगा अभियान कार्यक्रम के संबंध में विभागीय अधिकारियों की बैठक हुई।
जिलाधिकारी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप प्रत्येक घर में आजादी का अमृत महोत्सव के स्मृति चिन्ह के रूप में सुरक्षित रखे गये राष्ट्रीय झंडों को इस वर्ष पुन: 13-15 अगस्त के मध्य संचालित हर घर तिरंगा अभियान में उपयोग में लाने के लिए लोगो को प्रेरित किया जाए।
- Advertisement -
उन्होंने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि झण्डों को पुन: उपयोग में लाने हेतु झण्डा संहिता का अनुपालन करते हुए ‘हर घर तिरंगा’ की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
अभियान के अंतर्गत आगामी 13 से 15 अगस्त तक आम जनमानस अपने-अपने घरों, वाणिज्यिक प्रतिष्ठानो, औद्योगिक, शैक्षणिक, आंगनबाड़ी केंद्र, अस्पतालों एवं सार्वजनिक स्थलों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए लोगों को प्रेरित किया।
संबंधित जन प्रतिनिधियों के साथ भी बैठक कर अभियान को सफल बनाने हेतु आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, एडीएम सिटी आलोक वर्मा सहित अन्य विभागीय अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।