हलिया : भटवारी दिघिया गांव में पहुंचा 8 फीट लंबा मगरमच्छ, वन विभाग की टीम रेस्क्यू कर मगरमच्छ को मेजा जलाशय में छोड़ा
हलिया वन रेंज के भटवारी दिघिया गांव में सोमवार की रात 10:00 बजे एक मगरमच्छ चहल कदमी करते हुए गांव में पहुंच गया। मगरमच्छ पहुंचने की सूचना ग्रामीणों ने वन क्षेत्राधिकारी अवध नारायण मिश्रा को दी। सूचना मिलते ही वन क्षेत्राधिकारी अपने टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को सकुशल पकड़ कर मेजा डैम स्थित गहरे जलाशय में छोड़ दिया।
वन क्षेत्राधिकारी अवध नारायण मिश्रा ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर भटवारी दिघिया गांव में पहुंचे 8 फीट लंबा मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़कर मेजा डैम के गहने जलाशय में छोड़ दिया गया।
- Advertisement -
वहीं पर वन क्षेत्राधिकारी ने कहा कि रिहायशी इलाके में जहां भी वन्य जीव प्रजातियां दिखाई दे तो घबराने की जरूरत नहीं है। तत्काल वन विभाग को सूचित करें । वन विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू करने का काम करेगी।
मिर्जापुर लालगंज से प्रभाशंकर दुबे की रिपोर्ट
Lalganj “Today MZP News