मिर्जापुर : कसेरा समाज द्वारा लक्ष्मी नारायण मंदिर में किया गया भव्य श्रृंगार
- पूजन अर्चन के बाद आयोजित भंडारे में प्रसाद ग्रहण के लिए भक्त उमड़ पड़े
- मिर्जापुर के अष्टभुजा पर्वत पर गेरुआ तालाब के बगल में स्थित है यह प्राचीन मंदिर
मीरजापुर। सावन माह के तीसरे मंगलवार, 6 अगस्त 2024 को अष्टभुजा पहाड़ पर स्थित गेरुहावा तालाब पर श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर का भव्य श्रृंगार किया गया।
कसेरा समाज नवयुवक समिति, मीरजापुर द्वारा संचालित इस मंदिर में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी पावन श्रावण मास के तीसरे मंगलवार को श्री लक्ष्मी नारायण जी का प्रातः9:००बजे भाव विभोर कर देने वाला श्रृंगार कर आरती किया गया, इसके बाद से श्रद्धालुओं का दर्शन हेतु तातां लगा रहा, सायं 4:०० बजे से रात्रि 8:०० बजे तक इस सावन के मेले में मोतिया तालाब, गेरुहवा तालाब, सीता कुंड आदि स्थानों पर श्रद्धालुओ की भीड़ लगातार दिखाई दी।
- Advertisement -
उक्त कार्यक्रम में समिति के व० उपाध्यक्ष- हैहयवंशी अतिन कसेरा, कोषाध्यक्ष- जितेंद्र कुमार, उप मंत्री- नितेश कसेरा, व्यवस्थापक- प्रदीप कुमार, ओमप्रकाश कसेरा आदि लोग उपस्थित रहेl
ओम शंकर गिरी (पप्पू) की रिपोर्ट
” Today MZP News “