मिर्ज़ापुर पुलिस अधीक्षक ने ड्रमंडगंज थाने का किया वार्षिक निरीक्षण, दिए निर्देश
ड्रमंडगंज। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने मंगलवार शाम को ड्रमंडगंज थाने का वार्षिक निरीक्षण किया। पुलिस अधीक्षक ने थाना परिसर, पीएसी बैरक, कंप्यूटर कक्ष, कार्यालय, शस्त्रागार, महिला पुरूष बंदी गृह का निरीक्षण कर थानाध्यक्ष ड्रमंडगंज अरविंद सरोज को परिसर में साफ-सफाई की व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा।
पुलिस अधीक्षक ने महिला हेल्प डेस्क व साइबर सेल पर तैनात महिला कांस्टेबल आरती यादव व विजेता साहू से महिला अपराध से संबंधित शिकायतों व साइबर अपराध से संबंधित जानकारी प्राप्त की।
- Advertisement -
पुलिस अधीक्षक ने अपराध रजिस्टर, महिला अपराध रजिस्टर, त्योहार रजिस्टर आदि अभिलेखों का निरीक्षण कर पुलिस कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कर्मियों व थानाध्यक्ष के आवास के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजने के लिए सीओ लालगंज अमर बहादुर को निर्देशित किया।
- थाने में बिजली और इंटरनेट की समस्या के समाधान करवाए जाने का आश्वासन दिया।
पुलिस अधीक्षक ने भैसोड़ बलाय पहाड़ गांव में प्रस्तावित पुलिस चौकी के लिए राजस्व विभाग से भूमि अधिग्रहण करने के लिए सीओ अमर बहादुर को निर्देश दिया। निरीक्षण के बाद उपनिरीक्षकों व पुलिस कर्मियों के साथ बैठक कर कानून व्यवस्था की समीक्षा की।
पुलिस अधीक्षक ने महिला अपराध और भूमि विवाद से संबंधित शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए त्वरित निस्तारण हेतु थानाध्यक्ष अरविंद सरोज को निर्देश दिया।
कहा कि लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी पुलिस अधीक्षक ने ड्यूटी में कोताही बरतने पर पुलिस कर्मियों कार्रवाई की चेतावनी दी। पुलिस अधीक्षक ने अभिनंदन ने बताया कि ड्रमंडगंज थाने का वार्षिक निरीक्षण कर थानाध्यक्ष व पुलिस कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।
मिर्जापुर लालगंज से प्रभाशंकर दुबे की रिपोर्ट
Lalganj “Today MZP News