मड़िहान : विश्व आदिवासी दिवस व नाग पंचमी के अवसर पर दंगल का हुआ आयोजन
मड़िहान ग्राम पंचायत खोराडीह में विश्व आदिवासी दिवस व नाग पंचमी के अवसर पर दंगल कुश्ती का आयोजन किया गया ग्राम प्रधान महेश प्रसाद कोल व राम लक्षन प्रजापति पूर्व बीडीसी के द्वारा फीता काटकर कुश्ती का शुभारंभ किया गया
इस दंगल अयोजन मे वाराणसी, सोनभद्र, मिर्ज़ापुर के पहलवानों ने अपना दम खम दिखाया पहली कुश्ती 2100 रुपए की सोनभद्र जिले के बेलहवा निवासी रविंद्र व वाराणसी निवासी दीपक के बीच हुआ जिसमें दीपक ने बाजी मारी
- Advertisement -
दूसरी कुश्ती 1500 रुपए की बोली लगी जिसमे हाजीपुर निवासी सतीश व रामनगर निवासी अतुल के बीच हुआ जिसमे सतीश ने बाजी मारी
तीसरी कुस्ती सोनभद्र जिले के सुकृत निवासी इंद्रजीत मिर्जापुर के विकाश के बीच हुई सोनभद्र और विकास मिर्जापुर के बीच हुई इंद्रजीत ने बाजी मारी
चौथी कुश्ती भवानीपुर निवासी छोटू व हाजीपुर निवासी सतीश के बीच में हुईं। जिसमें छोटू ने बाजी मारी
इसी प्रकार कुल 20 जोड़ी पहलवानों ने अपना अपना दांव पेंच अजमाया इस मौके पर आयोजक अजय तिवारी, नित्यानंद सिंह, बेचन जयसवाल, पप्पू पटेल,राजेश सोनकर,धमेंद्र भारती,गोपाल सिंह,भोला कोल, राम श्रींगार कोल,कल्लू कोल के साथ ग्रामीण मौजूद रहे।
मिर्जापुर मड़िहान से महेंद्र सिंह की रिपोर्ट
” Marihan Today MZP News “