मां विंध्यवासिनी धाम में आयोजित हुआ श्री विंध्य नाग पंचमी का वार्षिक उत्सव
श्री विंध्य नाग पंचमी वार्षिक उत्सव पूजन समिति के द्वारा मां विंध्यवासिनी धाम में विगत 25 वर्षों से संस्कृत कार्यक्रम का आयोजन होता आ रहा है कार्यक्रम में सुबह मां का भंडारा चलता है उसके बाद शाम को दूर दराज क्षेत्रों से आए हुए कलाकारों के द्वारा भव्य जागरण का कार्यक्रम किया जाता है यह कार्यक्रम हर वर्ष नाग पंचमी के दिन मां विंध्यवासिनी के प्रांगण में होता है।
यह कार्यक्रम नाग पंचमी के दिन मां विंध्यवासिनी के दरबार में भव्य कार्यक्रम किया जाता है जो कि पिछले 25 वर्ष होता चला आ रहा है नाग पंचमी के दिन ऐसा माना गया है नाग पंचमी का पर्व नाग पूजन से जुड़ा हुआ है मां विंध्यवासिनी का दरबार मणि दीप माना जाता है और ऐसा माना गया है कि 1000 वर्ष पूजा करने के बाद सर्प को मणि की प्राप्ति होती है।
- Advertisement -
.
समीर वर्मा की विशेष रिपोर्ट