सोनभद्र : लोको पायलट की तत्परता से टला बड़ा रेल हादसा
लोको पायलट की सूझबूझ से 18310 डाउन जम्मू तवी टाटानगर एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने से बची, रेलवे ट्रैक पर रखा सीमेंटेड स्लीपर देख लोको पायलट ने समय रहते लगाया ब्रेक
अराजक तत्वों द्वारा सीमेंटेड स्लीपर रेलवे ट्रैक पर रखे जाने की जताई जारी आशंका
- Advertisement -
देर रात लगभग 12:00 बजे दुद्धी रेलवे स्टेशन से झारखंड की गढ़वा स्टेशन के लिए रवाना हुई थी ट्रेन
दुद्धी स्टेशन से 3 किलोमीटर आगे कुल संख्या 76/06 के सभी ट्रेन पर रखा गया था स्लीपर
लोको पायलट के ब्रेक लगाने के बावजूद 100 मीटर तक रेलवे ट्रैक पर रखे स्लीपर को घसीटती रही ट्रेन
रेलवे द्वारा जानकारी मिलने पर पुलिस ने किया घटनास्थल का निरीक्षण
दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के धनौरा गांव के पास दुद्धी गढ़वा रेलवे ट्रैक की घटना ।
सोनभद्र से रवि पाण्डेय की रिपोर्ट
” Sonbhadra Today MZP News “