मड़िहान : मिशन जल शक्ति योजना की उदाशीनता से प्राथमिक विद्यालय परिसर बना तालाब
मड़िहान विकासखंड राजगढ़ के कोन भरूहवा प्राथमिक विद्यालय के परिसर में पानी भरा होने से बच्चों को पानी भरे रास्ते से गुजरना पड़ रहा है परिसर का पानी निकालने के लिए बनाई गई नाली क्षतिग्रस्त हो जाने से गेट से लेकर विद्यालय परिसर में लबालब पानी भरा हुआ है बताया जाता है की हर घर में टोटी का जल पहुंचाने के लिए कोन भरुहवा गांव के प्राथमिक विद्यालय के बगल से मिशन जल शक्ति योजना की पानी टंकी बनाई गई है
पानी की टंकी बनाते समय कार्यदाई संस्था ने विद्यालय परिसर का पानी निकालने के लिए बनाई गई नाली को क्षतिग्रस्त कर दिया पानी की निकासी नहीं होने से बारिश में विद्यालय परिसर पानी भर गया
- Advertisement -
विद्यालय के मुख्य गेट से लेकर पूरे परिसर लबालब पानी से भरा हुआ है जिससे विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चे पीठ पर बैग लेकर इसी पानी भरे रास्ते से स्कूल आने जाने को मजबूर हैं
विद्यालय परिसर में भरे पानी से सड़ रहे घास फूस तथा कीचड़ से उठ रही दुर्गंध से विद्यालय के बच्चों में संक्रामक बीमारियां फैलने की आशंका बनी हुई है।ग्रामीणों ने मिशन जल शक्ति योजना के तहत कार्य करने वाली कार्यदाई संस्था पर लापरवाही तथा बच्चों के जीवन के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाते हुए सम्बन्धित के खिलाफ कार्रवाई के मांग की आवाज उठाते हुए जिले के आलाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट करने की अपील की है।
मिर्जापुर मड़िहान से महेंद्र सिंह की रिपोर्ट
” Marihan Today MZP News “