मिर्जापुर में अमृत योजना के तहत कराए गए कार्यों का हाल है बेहाल
- गांव में घर के बाहर लगी टोटियां बन गई है शोपीस पेयजल खेतों में बह रहा है
- विकासखण्ड जमालपुर में पेयजल बर्बादी का वीडियो सोसल मीडिया पर हो रहा वायरल
- मीरजापुर जनपद में सरकार की महत्वाकांक्षी अमृत योजना शहर से लेकर गांव वालों तक के लिए बन गई है मुसीबत ।
शहर में डाली जा रही पाइपलाइन के चलते जहां आवागमन बाधित हो रहा है वही जहां पर काम पूरा हो गया है वह गुणवत्ता पूर्ण नहीं रहा जिसके चलते जगह-जगह सड़क बस जा रही है उससे भी लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है जिनके मकान दुकान के आगे गढ्ढा खोद दिया जा रहा है उसे काम खत्म करके बंद करने में महीने से 2 महीने लग जा रहे हैं , जिससे लोगों का रोजी रोजगार भी कामी प्रभावित हो रहा है पर जनता का दर्द सुनने वाला कोई नहीं है
वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी यही हाल है कहीं टंकी लीकेज हो रही है तो कहीं लोगों के घरों तक पानी ही नहीं जा पा रहा है हर घर जल हर घर नल के तहत लोगों के घर के बाहर लगी पानी की रोटियां महज शोपीस बनकर रह गई है ।
- Advertisement -
जमालपुर विकासखंड के ग्राम सभा डूही खुर्द का एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जहां अमृत योजना के तहत बिछाई गई पाइप लाइन से पीने का पानी लोगों के घरों तक जाने की जगह खेतों में बहता हुआ नजर आ रहा है
गांव के रहने वाले विजय ने बताया कि अमृत योजना के तहत बिछाई गई पाइपलाइन का यह पानी खेतों में बह रहा है । बड़ा सवाल यह है कि कार्य को संपादित करने के लिए बड़े-बड़े इंजीनियरों की टीम लगाई गई और भारी भरकम बजट खर्च किया गया परंतु उसका परिणाम जो सामने दिखाई दे रहा है उसमें भ्रष्टाचार नजर आ रहा है और इसी भ्रष्टाचार की वजह से शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक जनता काफी हैरान, परेशान और नाराज है
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“