- ध्वस्त नाले के कारण मकान पर आए संकट की जानकारी मिलते ही पालिका अध्यक्ष मौके पर पहुंचे
- कार्य को लेकर अधिकारियों को दिया आवश्यक दिशा निर्देश
- कहा कि पहले मकान सुरक्षित कर करें आगे का कार्य
मीरजापुर। नगर के लालडिग्गी मे ध्वस्त नाले के किनारे बने मकान पर संकट की जानकारी मिलते है नगर पालिका परिषद मिर्जापुर के अध्यक्ष श्याम सुंदर केशरी तुरंत मौके पर पहुंचे , मौके पर मौजूद अधिकारियों से कार्य प्रगति की जानकारी लेने के साथ ही उन्होंने किनारे बने मकान की सुरक्षा के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
हमारी टीम के साथ बात करते हुए उन्होंने कहा कि नगर क्षेत्र में यह काफी पुराना नाला है जो जर्जर हो चुका है जिसके वजह से यह दिक्कत खड़ी हुई है
- Advertisement -
पालिका के जल निगम और निर्माण निगम के कर्मचारी और अधिकारी मौके पर हैं । उन्हें इस बात का निर्देश दिया गया है की सबसे पहले नाले के बने किनारे बने मकान को सुरक्षित किया जाए ताकि किसी को कोई छती न पहुंचे , ज्ञात हो कि नाले के किनारे रहने वाले, अनिल जायसवाल और उनके भाई के मकान समेत एक अन्य मकान भी इस समय नाले के चलते खतरे में पड़ गया है
पानी का तेज बहाव मिट्टी को काट रहा है जिसके चलते मकान के ऊपर खतरा मंडरा रहा है इन तीनों मकान में से रहने वाले लोग मकान का से बाहर रह रहे हैं पालिका अध्यक्ष ने आस्वस्त किया कि मकान को सुरक्षित करते हुए आगे का कार्य किया जाएगा
समीर वर्मा की विशेष रिपोर्ट