कछवां। 78वें स्वतंत्रता दिवस की चारों ओर मची रही धूम
- सरकारी व प्राइवेट भवनों पर ध्वजारोहण कर आयोजित हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम
कछवां। आदर्श नगर पंचायत समेत विकासखंड मझवां क्षेत्र के समस्त सरकारी व प्राइवेट भवनों पर गुरुवार को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस की चारों तरफ धूम मची रही।
इसी क्रम में नगर पंचायत कार्यालय व शहीद स्मारक पर चेयरमैन मिताली जायसवाल व अधिशासी अधिकारी सोनल जैन के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। क्षेत्र पंचायत कार्यालय विकासखंड मझवां परिसर में ब्लॉक प्रमुख दिलीप कुमार सिंह व खंड विकास अधिकारी संजय कुमार श्रीवास्तव द्वारा ध्वजारोहण किया गया। वहीं थाना परिसर में थाना प्रभारी त्रिवेणी लाल सेन ने ध्वजारोहण किया गया।
- Advertisement -
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर अधीक्षक सीबी पटेल ने ध्वजारोहण किया। कैंब्रिज कॉलेज में प्रबंधक संजय कुमार सिंह व प्रधानाचार्य ज्ञान्ती सिंह के द्वारा ध्वजारोहण किया गया।
मदरसा अनवारुल कछवां व बरैनी शिव मंदिर परिसर में पत्रकार पवन उपाध्याय द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इसी प्रकार क्षेत्र के समस्त विद्यालयों व कॉलेजों में भी बड़े ही हर्षोल्लास के साथ 78 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।
ध्वजारोहण के बाद स्कूलों और कॉलेजों में स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का भी प्रस्तुति किया गया। जिसमें बच्चों ने देश भक्ति गीतों पर नृत्य प्रस्तुत कर लोगों को आकर्षित किया।
वही समस्त सरकारी व प्राइवेट भवनों पर ध्वजारोहण के बाद आजादी के 77 साल बीत जाने के बारे में प्रकाश डाला गया। 1947 में किस तरह भारत देश आजाद हुआ था।
भारत देश को आजाद करने में कैसे बलिदानियों ने अपने प्राण की आहुति दी थी। विद्यालयों में शिक्षार्थियों को अपने देश के प्रति जागरूक किया गया। ध्वजारोहण व कार्यक्रम समापन के बाद बच्चों में मिष्ठान का वितरण किया गया।
कछवां से शिवम मोदनवाल की रिपोर्ट
Kachhwa Today MZP News “