सोनभद्र। बच्चों ने देशभक्ति गीतों पर डांस कर मनाया स्वतंत्रता दिवस
सोनभद्र। प्रकाश जीनियस पब्लिक इंग्लिश स्कूल में बृहस्पतिवार को 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अंबर उपाध्याय एवं विद्यालय के निदेशक ओम जैन के द्वारा संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया गया।
इसके पश्चात विद्यालय के प्रबंधक राजेंद्र प्रसाद जैन एवं विशिष्ट अतिथि अखिलेश पांडे चार्टर्ड अकाउंटेंट द्वारा संयुक्त रूप से सरस्वती माता को दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण करते हुए शहीदों को श्रद्धांजलि देने के पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ किया गया।
- Advertisement -
विद्यालय के नन्हे – मुन्ने बच्चों ने यह देश है वीर जवानों के गाने पर, केo जीo से 2nd के छात्रों ने आई लव माय इंडिया गाने पर तथा हाई स्कूल के छात्र-छात्राओं के द्वारा आर्मी नाटक प्रस्तुत किया गया। बच्चों ने सामाजिक जीवन में बदलाव पर सुंदर नाटक प्रस्तुत किया। अभिभावकों के द्वारा छोटे-छोटे बच्चों के कार्यक्रमों की काफी प्रशंसा की गई।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रबंधक राजेंद्र प्रसाद जैन ने बच्चों की प्रशंसा करते हुए उन्होंने अभिभावकों को आश्वासन दिया कि यदि आपके द्वारा सहयोग किया गया तो आने वाले दिनों में हम इन बच्चों को ऊंचाई तक ले जाएंगे।
विद्यालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संतोष कुमार पांडे ने बच्चों को प्रेरित करते हुए शिक्षक – शिक्षिकाओं की सहयोग से कार्यक्रम के सफल होने पर प्रशंसा किये कार्यक्रम के समाप्त होने के पश्चात अभिभावकों व छात्र-छात्राओं को मिष्ठान वितरित किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अंबर उपाध्याय, सुरेंद्र कुमार यादव ,मनोज दुबे, अपर्णा श्रीवास्तव, पूजा शर्मा ,आकांक्षा तिवारी ,आदि सभी शिक्षक शिक्षिकाएं एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
सोनभद्र से रवि पाण्डेय की रिपोर्ट
” Sonbhadra Today MZP News “