Mirzapur News : कैबिनेट मंत्री नंदी के सामने जिला पंचायत अध्यक्ष का छलका दर्द
- इसके पहले भी सदर विधायक रत्नाकर मिश्र का भी दर्द इसी तरह खुले मंच से हुआ था वायरल
मिर्जापुर पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री और मिर्जापुर के प्रभारी नंद गोपाल नंदी की बैठक के दौरान भाजपा के जिला पंचायत अध्यक्ष राजू कनौजिया का छलक दर्द कहा अधिकारी जनप्रतिनिधि का फोन नहीं उठाते जनता का कैसे करें हम सेवा जनता हमें विश्वास के साथ चुनकर भेजती है और अधिकारियों का यह रवैया है । बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए अधिकारियों के रवैया के कारण उनकी आंखें हुई नम
मीरजापुर में आज उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट और मिर्जापुर के प्रभारी मंत्री नंद गोपाल गुप्ता उर्फ नदी का भ्रमण कार्यक्रम था भ्रमण के बाद उन्होंने जिला मजिस्ट्रेट सभा कच्छ में जनपद के विकास और समस्याओं के संबंध में बैठक की इस बैठक के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष राजू कनौजिया ने बिजली विभाग के अधिकारी की शिकायत करते हुए कहा कि वह मेरा फोन ही नहीं उठाते जबकि जनता हमें पूरे विश्वास के साथ चुनकर भेजती है कि हमारी समस्याओं का समाधान हो पाएगा परंतु अधिकारियों की रवैया के चलते जनता की नाराजगी बढ़ती जा रही है । जिला पंचायत अध्यक्ष के इस दर्द का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया
- Advertisement -
ज्ञात हो कि इसके पहले मिर्जापुर के सदर से भाजपा विधायक पंडित रत्नाकर मिश्रा ने भी अधिकारियों पर जनप्रतिनिधियों की अवहेलना का आरोप लगाया था
और अभी कुछ दिन पहले ही अरोड़ा में कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने एक हत्या के मामले का खुलासा न होने पर अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा था कि अगर नहीं होगा तो मैं सीएम से बात करूंगा इसके बाद दूसरे ही दिन मामले का खुलासा हो गया था
वायरल वीडियो के संबंध में जिला पंचायत अध्यक्ष राजू कनौजिया ने बताया कि आज प्रभारी मंत्री नंदी जी आए थे हमारे देश के प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री गरीबों के कल्याणके लिए तमाम योजनाएं चलते हैं जिन्हें हम लोग गरीबों तक पहुंचाते हैं परंतु बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता को मैंने तीन दिन पहले फोन किया उनका फोन नहीं उठा फिर मैंने उन्हें मैसेज किया कि जब फ्री हो जाए तब कॉल कर लें
परंतु तीन दिन बाद भी उनका फोन नहीं आया सरकार द्वारा अधिकारियों को सीयूजी नंबर दिया गया है जब वह सरकारी नंबर पर जनप्रतिनिधि का फोन नहीं उठा रहे हैं तो प्राइवेट नंबर पर क्या किसी का फोन उठाएंगे , ऐसे में हम जनप्रतिनिधि जनता की सेवा कैसे करें इसी बात को लेकर मैं प्रभारी मंत्री जी को शिकायत की है। जनप्रतिनिधि की अधिकारियों द्वारा जनप्रतिनिधि की अपेक्षा के चलते मीडिया से बात करते हुए राजू कनौजिया की आंखें भर आई और उनकी आवाज में भर भराहट साफ नजर आई,
, 2024 लोकसभा चुनाव में भाजपा को प्रदेश में काफी सिम काफी सिम गंवानी पड़ी इसके बाद प्रदेश में तमाम भाजपा नेताओं द्वारा अधिकारियों पर यह आरोप लगाया गया कि वह जनप्रतिनिधियों की सुनते नहीं है जिससे पार्टी कार्यकर्ताओं में नाराजगी है और जनता का काम न होने की वजह से पार्टी को वोट नहीं मिल रहे हैं
यह शिकायत मुख्यमंत्री तक लिखित और सोशल मीडिया के माध्यम से भी पहुंच चुकी है परंतु अभी तक कोई बड़ा बदलाव प्रदेश में देखने को नहीं मिला है और यह शिकायत क्या सिलसिला लगातार जारी है इसी कड़ी में आज मिर्जापुर जिला पंचायत अध्यक्ष राजू कनौजिया का भी नाम जुड़ गया है