Mirzapur News : कोलकाता पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए मेडिकल कॉलेज में प्रदर्शन
कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और फिर बर्बरता पूर्वक उसकी हत्या से नाराज डॉक्टर पूरे देश में प्रदर्शन कर रहे हैं मिर्जापुर के मेडिकल कॉलेज में आज डॉक्टर ने पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए जमकर नारेबाजी की साथ ही डॉक्टरों की सुरक्षा हेतु (सीपीए) लागू किए जाने मांग किया
मिर्जापुर के मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाले डॉक्टरों ने आज सभी काम छोड़कर कोलकाता मेडिकल कॉलेज की छात्रा को न्याय दिलाने के लिए कॉलेज परिसर में ही जमकर नारेबाजी की छात्रों का कहना है कि डॉक्टर जी से धरती पर लोग दूसरे भगवान के रूप में जानते हैं अपनी जान की परवाह न करते हुए डॉक्टर लोगों की जान बचाने का काम करते हैं ऐसे में कोलकाता में डॉक्टर के साथ पहले दुष्कर्म किया जाता है और फिर उसकी बर्बरता पूर्वक हत्या कर दी जाती है
- Advertisement -
मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई और ऐसा सुनने में आया है कि कुछ आरोपी बाहर भी भाग गए हैं । प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों का कहना था कि जिस तरह से किसी पुलिसकर्मी पर यदि कोई व्यक्ति हाथ उठा देता है तो प्रशासन तुरंत कार्रवाई करता है
इस तरह से डॉक्टर के ऊपर हमला करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों ने अपनी सुरक्षा के लिए CPA (सेंट्रल प्रोटेक्शन एक्ट) लागू करने की मांग कर रहे हैं
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“