कछवां। बाजुओं पर काली पट्टी बांध डॉक्टरों ने किया विरोध प्रदर्शन
- ‘We For Justice’ का बैनर लिये सड़कों पर उतरे डॉक्टर्स
कछवां। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व क्रिश्चियन हॉस्पिटल में शनिवार को बाजुओं पर काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया गया। बंगाल के कोलकाता में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म और फिर बर्बरता पूर्वक हत्या से नाराज डॉक्टरों द्वारा पूरे देश में शनिवार को प्रदर्शन किया जा रहा हैं।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डाक्टरों ने भी बाजुओं मे काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज कराया। वही अधीक्षक सीबी पटेल ने बताया कि पीड़िता के न्याय के लिए हम सभी डॉक्टर्स बाजुओं में काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन मरीजों को नियमित रुप से ही देखा जा रहा है। इस दौरान डॉक्टरों की सुरक्षा हेतु सीपीए (सेंट्रल प्रोटेक्शन एक्ट) लागू किए जाने का मांग किया हैं।
- Advertisement -
वही क्रिश्चियन हॉस्पिटल के डॉक्टर व नर्सों ने भी बाजुओं में काली पट्टी बांधकर रैली निकाल विरोध प्रदर्शन दर्ज किया। रैली अस्पताल परिसर से शुरु होकर जमुआं चौराहे पर संबोधित किया गया और पुनः वापस लौटकर अस्पताल परिसर में समापन किया गया।
संबोधन के दौरान अस्पताल प्रबंधक शंकर रामचंद्रन ने कहा कि हम सभी डॉक्टर्स जोकि दिन रात एक करके मरीजों की सेवा मे लगे रहते है। उनके साथ वो हुआ जो कभी नहीं होना चाहिए था।
एक महिला के साथ अत्याचार फिर बलात्कार और साथ ही उसकी हत्या करना बहुत ही घिनौनी हरकत है, जिसका हम सभी वर्णन भी नहीं कर सकते है। उस महिला के माता-पिता व परिवार के ऊपर दुख दर्द और पीड़ा से भरा गुजर रहा पल बेहद ही असहनीय है। ऐसे में दोषियों को फांसी की सजा होनी चाहिए।
इस दौरान महिला सुरक्षा और महिला अधिकार विषय पर बनाये गये पोस्टर हाथों में लिये डॉ. सुजथ मैथ्यूज, डॉ. सजिनी अब्राहम, डॉ. एंजेल, डॉ. सुसांत जॉर्ज, डॉ. जॉन, डॉ. स्टेल्सी, डॉ. जॉर्ज, नर्स हर्षलता, अनीता, नोमिता, जया, सौरभ, स्नेहा, प्रतिमा, प्रियंका आदि शामिल रहे।
कछवां से शिवम मोदनवाल की रिपोर्ट
Kachhwa Today MZP News “