लालगंज, मीरजापुर: संपूर्ण समाधान दिवस तहसील सभागार में संपन्न हुआ।
लालगंज (मीरजापुर):संपूर्ण समाधान दिवस तहसील सभागार में मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। फरियादियों द्वारा कुल 269 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें 16 प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारण किया गया शेष बचे प्रार्थना पत्रों के निस्तारण हेतु राजस्व एवं पुलिस टीम गठित कर निस्तारण करने का निर्देश दिया गया।
समाधान दिवस में अधिकांश मामले भूमि से संबंधित एवं पुलिस से संबंधित छाया रहा। जिलाधिकारी के न आने से फरियादियों में मायूसी देखी गई फरियादियों द्वारा लंबी इंतजार के बाद आखिरकार मजबूर होकर अपने आवेदन को मुख्य विकास अधिकारी व उप जिलाधिकारी को सौपा गया ।
- Advertisement -
उपरौध अधिवक्ता समिति के अधिवक्ताओं द्वारा सामूहिक रूप से मुख्य विकास अधिकारी से मिलकर अवगत कराया की मेरे एक सम्मानित अधिवक्ता देवेंद्र नाथ चतुर्वेदी के ऊपर बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराया गया है जिसे जांच कर वापस किया जाए जिसमें समाधान करने का आश्वासन दिया गया।
अमहा माफी (मथुरापुर) गांव निवासी भरत लाल मिश्रा ने पत्र देकर अवगत कराया की मेरे घर के सामने लालगंज मांडा रोड स्थित है सड़क के किनारे नाली बनी हुई है सड़क पर बसे नान्हक विश्वकर्मा द्वारा नाली को पाट दिया गया है जिससे बारिश का पानी मेरे घर में भर गया है नाली साफ कराया जाए।
वरिष्ठ अधिवक्ता श्याम नारायण यादव अनिल शुक्ला ने पत्र देकर लहगपुर राजवाहा को सीरसी बांध बाणसागर से जोड़ने का पत्रक सौपा। समाधान दिवस के समापन पर मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि समय के अंदर समस्या का समाधान करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
उप जिलाधि कारी गुलाबचन्द्र ने कहां की शासन की मन्शा के अनुरूप फरियादियों की समस्या निस्तारण करने की जिम्मेदारी आप पर है उन्होंने कहा कि एक ही प्रार्थना पत्र कई बार न आए जिसके लिए आप सब गंभीर हो।
मौके पर जाकर दो गवाहों के समक्ष फोटोग्राफी करते हुए समस्या का निस्तारण कर समय के अंदर रिपोर्ट प्रस्तुत करें किसी भी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नहीं होगा।
इस अवसर पर पुलिस क्षेत्राधिकारी अमर बहादुर, नायब तहसीलदार चंद्रगुप्त सागर, खंड विकास अधिकारी बबीता सिंह , थाना प्रभारी लालगंज संजय कुमार सिंह, थाना प्रभारी हलिया , वन क्षेत्राधिकार के के सिंह समेत राजस्व निरीक्षक ओमप्रकाश उपाध्याय आदि मौजूद रहे।
मिर्जापुर लालगंज से प्रभाशंकर दुबे की रिपोर्ट
Lalganj “Today MZP News