मीरजापुर के बुंदेलखंडी स्थित द्वारिकाधीश मंदिर झूलनोउत्सव का आज तीसरा दिन
- मंदिर के कपाट खुलते ही श्रद्धालुओं की भीड़ झांकियां के दर्शन करने के लिए उमड़ पड़ी भीड़
- मंदिर में सजी मनमोहक झांकियां श्रद्धालुओं का मन मोह लिया
मीरजापुर के बुंदेलखंडी स्थित द्वारिकाधीश मंदिर झूलनोउत्सव की शुरुआत 15 अगस्त की रात्रि से हुआ और यह 19 अगस्त तक चलेगा
द्वारिकाधीश मंदिर में 19 अगस्त तक चलने वाले इस झूलनोउत्सव में प्रत्येक दिन मंदिर भगवान् के तमाम अलग अलग झाकियां सजाई जाती हैं
- Advertisement -
इस वर्ष मंदिर में श्री द्वारिकाधीश जी महाराज का 123वा झूलन उत्सव एवं 124वीं वर्षगांठ मनाई मनाया जा रही है ।
द्वारिकाधीश मंदिर
माता काली की मनमोहक झाकी
माता शबरी के आश्रम में प्रभु श्री राम सहित भाई लक्षमण
श्री राम दरबार
राक्षसी का वध करते प्रभु श्री राम और भाई लक्षमण
बाली और सुग्रीव के युद्ध की झांकी
ओम शंकर गिरी (पप्पू) की रिपोर्ट
” Today MZP News “