चिल्ह, मीरजापुर : कोल्हुआ कंपनी घाट पर गंगा मे प्लाटून पूल ना बनने से ग्रामीणों में आक्रोश
चिल्ह मीरजापुर के कोल्हुआ कंपनी घाट पर गंगा मे प्लाटून पूल ना बनने से सैकड़ों ग्राम पंचायत के ग्रामीणों में काफी आक्रोश प्राप्त जानकारी के अनुसार कोल्हुआ कंपनी घाट के पास गंगा पर प्लाटून पुल का उद्घाटन नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा द्वारा 24 दिसंबर 2021 को किया गया था और एक सभा उनके द्वारा गंगा तट पर की गई थी जहां पर कोल्हुआ, कमासिन, गहिया , गणगेरी, रामपुर बल्लीपरवा, बलूवा, सहित सैकड़ों ग्राम पंचायत के लोग उस कार्यक्रम में उपस्थित थे
जहां पर उद्घाटन करने के पश्चात नगर विधायक ने सिलापट का भी उद्घाटन किया और उन्होंने बताया कि 243.72 लाख रुपए शासन ने स्वीकृत भी कर दिए हैं लेकिन ढाई वर्ष बीत जाने के बाद भी आज तक वहां पर पीपा पुल का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया इसको लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है
- Advertisement -
ग्राम पंचायत कोल्हुआ मुन्नू यादव ने बताया कि यदि पीपा पुल बन जाता तो हम हम लोग कुछ किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद जिला मुख्यालय से जुड़ जाते लेकिन इस समय हम लोगो को 24 से 25 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है जिससे आवागमन के अभाव में जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है
उन्होंने आगे कहा कि नगर विधायक ने बड़ा वादा किया सिला पट का उद्घाटन कर दिया सिला पट लगे ढाई वर्ष हो गए वह भी धूल फांक रहा है लेकिन आज तक जमीन पर प्लाटून पुल बनने की बात कौन कहे एक भी पीपा नहीं आया जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है
उन्होंने नगर विधायक का ध्यान इस तरफ आकृष्ट कराते हुए उन से अनुरोध किया है कि जल्द से जल्द पुल का निर्माण कराया जाए अन्यथा की स्थिति में आगामी विधान सभा चुनाव में ग्राम पंचायत कोल्हुआ के लोग आगामी चुनाव में वोट का बहिष्कार करेंगे अब देखने का विषय है कितना जल्द सरकार प्लाटून पुल का निर्माण कराती है
सुशील कुमार उपाध्याय की रिर्पोट
” Today MZP News “