थाना कछवा में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी व चेहल्लुम को लेकर शांति समिति की बैठक
कछवा मिर्जापुर चेहल्लुम और कृष्ण जन्माष्टमी एक ही दिन होने की संभावना है. जिसे देखते हुए कछवा थाना प्रभारी त्रिवेणी लाल सेन व कस्बा चौकी प्रभारी अवनीश राय ने शांति समिति के साथ की बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि कोई भी उपद्रव किया या फिर अपने निर्धारित मार्ग छोड़कर जुलूस निकाला या बिना लाइसेंस धारी आखाड़ा लेकर सड़क पर उतरा तो उन पर कार्रवाई की जाएगी.
वही आगे उन्होंने ने कहा कि दोनों त्योहारों को भाईचारा के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया जाए. शांति समिति के सदस्यों द्वारा बताया गया कि दिनांक 26 व 27 अगस्त को ताजिया व अखाडा रात्रि में निकाला जायेगा.
- Advertisement -
थाना प्रभारी ने बताया कि कैमरे से शरारती तत्वों पर नजर रखी जायेगी. जबकि जगह-जगह पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा और दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की जायेगी.
इस अवसर पर परमेश्वर सिंह, बबलू राइन सभासद अरशद जमाल, लालजी उर्फ बिल्ला सभासद, पवन उपाध्याय महात्मा निषाद, ओमनाथ, भागुराम के साथ भारी संख्या में क्षेत्र के सम्मानित लोग मौजूद रहे
कछवां से शिवम मोदनवाल की रिपोर्ट
Kachhwa Today MZP News “