मां विंध्यवासिनी की जयंती आज करिए मां के अद्भुत श्रंगार के दर्शन
- भाद्रपद के द्वितीया तिथि पर मनाई जाती है मां विंध्यवासिनी की जयंती
मिर्जापुर के विंध्याचल में स्थित हैं जगत जननी मां विंध्यवासिनी का मंदिर । देश में जहां कुल 51 शक्ति पीठ है वही मिर्जापुर के विंध्याचल में मां विंध्यवासिनी का धाम सिद्ध पीठ है क्योंकि यहां मां विंध्यवासिनी कर शरीर विराजमान है ।
मां विंध्यवासिनी का एक रूप काजल देवी का भी होता है जिसे मां विंध्यवासिनी की जयंती के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष यह भाद्रपद की द्वितीया तिथि बुधवार (आज) धूम-धाम के साथ मनाया जा रहा है ।
- Advertisement -
भाद्रपद की द्वितीया तिथि पर कजरी मनाने की परंपरा है। मां के कज्जला देवी कारण ही कजली पर्व मनाया जाता है। इस अवसर पर देवी मंदिर के साज-सजावट के साथ शाम को देवी जागरण का कार्यक्रम में भी होगा।
उप्र के विभिन्न जनपदों के साथ ही बिहार,झारखंड प्रदेश के भक्तों की भीड़ होने की संभावना है। मंदिर प्रशासन के साथ ही जिला प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं की जुटने वाली भीड़ के मद्देनजर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए है।
ओम शंकर गिरी (पप्पू) की रिपोर्ट
” Today MZP News “