मीरजापुर जनपद कैसे होगा प्लास्टिक मुक्त विषय पर आयोजित की गई चर्चा
मीरजापुर।इंटेलेक्चुअल्स क्लाइमेट एक्शन नेटवर्क, विन्ध्य हॉकर यूनियन, निर्भेद फाउंडेशन, नेशनल हॉकर्स फेडरेशन के सयुक्त तत्वाधान में मिर्ज़ापुर जनपद को प्लास्टिक मुक्त बनाने की दिशा में निम्न मुद्दो पर चर्चा की गई।
- (1) मिर्जापुर नगर में एक प्लास्टिक मुक्त मॉडल वेडिंग मार्केट बनाना। जिसके तहत कचहरी पेट्रोल पंप से रामबाग पैट्रोल पंप तक के मार्केट का चुनाव किया गया।
- (2) एक हाइजैनिक फूड मार्केट का निर्माण करना
- (3) वेंडिंग जोन्स का पुनः सर्वे करके नए वेंडर को जोड़ना।
- (4) गंगा नदी के किनारे फूड मार्केट बनाना और वेंडर्स को बढ़ोतरी करने के लिए प्रयास करना।
- (4) जिला प्रशासन के साथ मिलकर टाउन वेंडिंग कमेटी के माध्यम से मिर्जापुर में मॉडल मार्केट का निर्माण करना तथा पटरी दुकानदारों के लिए वेंडिंग जोन का निर्माण करना ।
उपरोक्त बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा हुई और सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अगली बैठक में एक नाव के जरिए मिर्जापुर नगर क्षेत्र में गंगा में गिर रहे नालों को चिन्हित किया जाएगा।
- Advertisement -
- नगर में जन जागरूकता कर गंगा सफाई का अभियान शुरू किया जवेगा।
बैठक में उपस्थित मनीष सिंह एडवोकेट, अरूण चन्द पाण्डेय एडवोकेट, स्मृति गुप्ता एडवोकेट, शशांक शेखर मिश्र एडवोकेट, धीरज पाण्डेय, राहुल गुप्ता, निधि श्रीवास्तव, वेंकटेश कुमार राय एडवोकेट, विवेक सिंह एडवोकेट ,राहुल गुप्ता आदि लोग मौजूद रहें है
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“