सोनभद्र। छोड़े गए पशु स्वामियों पर 21 हजार तीन सौ का लगा जुर्माना : इओ विजय कुमार
सोनभद्र। श्रावण मास 2024 में काँवड़ यात्रा/ सुचारू यातायात/ शहर में अवकाश पशुओं से हो रही गन्दगी को दृष्टिगत नगर पालिका परिषद सोनभद्र द्वारा नगर क्षेत्र में खुला विचरण कर रहे गोवंशों को पकड़वाकर गौशाला में संरक्षित करने का विशेष गौ संरक्षण अभियान विजय कुमार यादव, अधिशासी अधिकारी के निर्देशन में चलाया गया
जिसमें अधिक संख्या में गोवंशों को गौशाला में संरक्षित किया गया। कुछ लोगों के पालतू गोवंश भी नगर क्षेत्र में खुला विचरण करते हुए पाये गये उन लोगों से अब तक रू0 21300.00 (इक्कीस हजार तीन सौ) अर्थदण्ड की वसूली भी की गयी है। अधिशासी अधिकारी द्वारा लोगों से अपील किया गया कि अपने पालतू गोवंश / पशु किसी भी दशा में नगर क्षेत्र में खुला विचरण के लिए न छोड़ें। यदि किसी का भी पशु / गोवंश खुला विचरण करते पाया गया तो उनसे भारी जुर्माना वसूल करने के साथ ही अन्य विधि संगत दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।
- Advertisement -
सोनभद्र से रवि पाण्डेय की रिपोर्ट
” Sonbhadra Today MZP News “