मीरजापुर में भैया दूज पर भव्य भरत मिलाप झांकी निकाली गई
मीरजापुर के पक्की सराय स्थित दुर्गा देवी सोन बरसा में भैया दूज पर्व पर भव्य भरत मिलाप झांकी निकाली गई। इस झांकी में 21 आकर्षक झांकियों ने भाग लिया।
झांकी पक्की सराय से शुरू होकर पेहटी का चौराहा, तुलसी चौक, गुवाहाटी चौराहा, पान दरीबा, दक्षिण फाटक, बूढ़े नाथ मंदिर, शक्ति रोड, त्रिमुहानी, नाबालक का तबेला, बसनई बाजार, सिटी कोतवाली रोड, घंटाघर चौराहा होते हुए पुनः तुलसी चौक और चौबे टोला से होकर दुर्गा देवी पर समाप्त हुई।
- Advertisement -
झांकी में खाटू श्याम, बद्रीनाथ, बूढ़ेनाथ, हनुमान और राम दरबार सहित कई सुंदर झांकियां शामिल थीं। यह आयोजन मीरजापुर के लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रम था।
ओम शंकर गिरी (पप्पू) की रिपोर्ट
” Today MZP News “

