चील्ह थाना क्षेत्र के पुरजागीर बाजार में स्थित संजय किराना स्टोर में सोमवार रात संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। आग से दुकान में रखा 25 हजार रुपये नकद और लगभग 3 लाख रुपये का किराना सामान जलकर खाक हो गया।
घटना की जानकारी
- Advertisement -
- दुकान मालिक संजय कुमार यादव प्रतिदिन की तरह सोमवार रात 9:30 बजे दुकान बंद कर घर चले गए थे।
- रात 11:30 बजे के आसपास दुकान में आग लग गई, जिसे आसपास के लोगों ने देखा।
- घटना की जानकारी मिलते ही दुकान मालिक और आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और 112 पीआरबी पुलिस को सूचित किया।
- स्थानीय लोगों ने समरसेबल पंप की मदद से आग पर काबू पाया।
कार्रवाई की मांग
- संजय कुमार यादव के बड़े भाई पिंटू यादव ने चील्ह थाना में अज्ञात व्यक्ति द्वारा पेट्रोल डालकर दुकान में आग लगाने की तहरीर दी है।
- उन्होंने पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की है।
- पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है ¹।

.
सुशील कुमार उपाध्याय की रिर्पोट
” Today MZP News “
Editing By Manoj Sharma