चिल्ह मिर्जापुर हिन्दू हृदय सम्राट डॉ प्रवीण भाई तोगड़िया के नेतृत्व में एक”मुट्ठी भर अनाज” कार्यक्रम में आज मिर्जापुर के कोन ब्लॉक के ग्राम सभा चैकसारी मे मिर्जापुर मे काशी प्रान्त के संगठन मन्त्री संजय दूबे जी, श्री , kartik dubey जयप्रकाश तिवारी प्रभु नाथ तिवारी मनीष तिवारी राजा तिवारी जगनारायण तिवारी प्रेम तिवारी के साथ सभी कार्यकर्ताओं ने बड़े मात्रा में अन्य संग्रह किया एवं बार कोड के माध्यम से भेजा गया गांव के लोगों में बड़ा उत्साह दिखा कार्यकर्ताओं ने अन्य संग्रह के साथ-साथ लोगों को 23,24,25जनवरी को prayagraj कुंभ मेले में आयोजित अंतरराष्ट्रीय हिंदू महासम्मेलन पहुँचे और पूर्ण के भागी बने वहां भोजन और रहने की चाय की मोबाइल चार्जर की व्यवस्था मुक्त में की गई है जय श्री राम जय प्रयागराज महाराज सम्मेलन में पहुंचे और पूर्ण के भागी बने
