जौनपुर सड़क पटरी ड्रिलिंग के दौरान गैस पाइपलाइन में हुआ छेद मचा हड़कंप
- सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में ढालगर मुहल्ले में गैस पाइप लाइन में लीकेज होने से मची अफरातफरी
- बिजली के पोल के खुदाई दौरान अड़ानी/इंडियन ऑयल के गैस पाइप लाइन में रिसाव
- स्थानीय लोगो ने जागरूकता दिखाते हुए रास्ते से आवागमन को रोक
जौनपुर में आज सुबह सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब पटरी ड्रिलिंग के दौरान गैस पाइप लाइन में छेद हो । पाइपलाइन में छेद होते ही गैस का तेजी से रिसाव होने लगा
जिससे वहां आसपास रहने वाले लोग काफी सहम से गए इसी दौरान जागरूक लोग घरों से बाहर निकले और मार्ग से फौरन लोगों के आवागमन रोक दिया गया साथ ही इसकी सूचना कर ब्रिगेड और पुलिस को भी दी गई ।
- Advertisement -
इस दौरान विद्युत पोल लगाने के लिए दिल्ली ड्रिलिंग का काम कर रहे ठेकेदार और कर्मचारी मौके से फरार हो गए ।
घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि शहर के किला रोड से अटाला मस्जिद जाने वाले रोड पर बिजली विभाग सड़क के किनारे खंभा गाड़ रहा था ड्रिल कर खंभा गाड़ ही रहे थे कि नीचे गैस पाइप लाइन फट गई और गैस तेज आवाज के साथ गैस बाहर आने लगी रोड पर गैस की जोरदार दुर्गंध देख आसपास की दुकानें धड़ाधड़ बंद हो गई ।
लोगों की सूचना पर फायर ब्रिगेड के साथ साथ ही प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और गैस रिसाव पर काबू पाया साथ ही टीम मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
स्थानीय लोगों की जागरूकता और समय रहते प्रशासनिक टीम के पहुंच जाने से आज जौनपुर में एक बड़ा हादसा होने से टल गया जिससे स्थानीय लोगों के साथ-साथ प्रशासन में भी राहत की सांस ली है ।
जौनपुर से मनोज ओझा की रिपोर्ट