विंध्याचल कोतवाली गली में बड़ी हादसा टला, बाल बाल बचे स्थानीय व दर्शनार्थी
विंध्याचल। मां विंध्यवासिनी धाम में सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ जी की ड्रीम प्रोजेक्ट विंध्य कॉरिडोर में बड़ा घोटाला देखने और सुनने को मिल रहा है।
सदर बाजार में और मां विंध्यवासिनी मंदिर की तरफ जाने वाली सभी मार्गों में श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा और अचानक बिजली से घटने वाली घटना को समाप्त करने के लिए बिजली व्यवस्था भूमिगत कर दिया गया है।
- Advertisement -
गुरुवार को दोपहर सदर बाजार में हल्की बारिश हो रही थी कि अचानक भूमिगत तार धूं धूं करके जलने लगा देखते ही देखते वह आग तीव्र गति से जलने लगा कुछ ही देर में बॉक्स भी जलने लगा तथा जैसे ही बॉक्स जलना शुरू हुआ वैसे ही कुछ क्षण में पूरा बिजली का बड़ा बॉक्स धड़ाम से बोलकर नीचे गिर गया।
हालांकि बारिश की वजह से स्थानीय और श्रद्धालु दुकान के अंदर थे नहीं तो कोई बड़ी घटना देखने व सुनने को मिलता। फिलझल कुछ भी यह जिस तरह की तार और बिजली के बड़े बड़े बॉक्स लगाए गाएं हैं। इस पर विभाग की ईमानदार व स्वच्छ छवि पर प्रश्न चिन्ह लग रहें तो जगह जगह इसकी चर्चा बहुत तेज है कि आखिर क्या बात है कि अभी एक वर्ष भी पूरा नहीं ह
मनीष रावत की रिपोर्ट