मिर्जापुर में प्लास्टिक मुक्त अभियान को गति देने के लिए आयोजित हुई बैठक
मिर्जापुर में नेशनल हॉकर फेडरेशन एवं डिस्ट्रिक बार एसोसिएशन के सभागार में प्लास्टिक मुक्त मिर्जापुर बनाने के मुद्दों पर महत्वपूर्ण चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय सचिव मनीष सिंह एडवोकेट ने की, जबकि बैठक का सफल संचालन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी एडवोकेट ने किया।
बैठक में आए हुए गेस्ट को सूर्यप्रकाश तिवारी एडवोकेट व स्मृति गुप्ता एडवोकेट ने चुनरी एवं पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए पौधे का प्लांट भेंट किया।
- Advertisement -

कोलकाता के पर्यावरण विशेषज्ञ ओम प्रकाश जी एवं सत्यरूपा जी ने प्रोजेक्टर के माध्यम से सिंगल यूज प्लास्टिक एवं पर्यावरण से होने वाले नुकसान पर चर्चा की। उन्होंने प्लास्टिक फ्री वेडिंग जोन एवं प्लास्टिक का प्रोडक्शन रोकने की जरूरत पर जोर दिया।

बैठक में उपस्थित लोगों से प्लास्टिक मुक्त समाज बनाने में मदद की अपील की गई। बैठक में वरिष्ठ अधिवक्ता एवं नगर पालिका के अधिकारी उपस्थित रहे।

Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“