एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम का हुआ आयोजन
चिल्ह मिर्जापुर विकास खंड कोन से ग्राम हुसैनीपुर में नेहरू युवा केंद्र मिर्जापुर (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार) के तत्वाधान में समूह के लोगों के साथ एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के संचालक योग प्रशिक्षक शिवधनी यादव द्वारा BMM(ब्लॉक मिशन मैनेजर)श्री राम गोपाल जी के अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम शिवधनी द्वारा उपस्थित सम्मानित सदस्यों का स्वागत करते हुए स्वयं का परिचय संस्था का परिचय एवम कार्यक्रम के उद्देश्य बताते हुए ,,एक पेड़ मां के नाम पर,, विस्तृत चर्चा किया गया तथा साथ में बताया गया कि एक पेड़ मां के नाम एक प्रयास है इस अभियान का उद्देश्य मां के नाम पर एक पेड़ लगाना और एक स्थाई स्मृति बनाना है जो न केवल पर्यावरण की रक्षा करेगा बल्कि एक हरे और अधिक समृद्धि भविष्य के निर्माण में भी योगदान देगा। मां और प्राकृतिक दोनों ही जीवन का मूल आधार है और इस पहल के माध्यम से हम सब मिलकर मां के नाम वृक्ष लगाए और अपने पर्यावरण को सुंदर बनाएं। इसी के साथ सभी को धन्यवाद देते हुए एवं बहनों को पौधा देते हुए बैठक समाप्त किया गया।
