‘‘संविधान दिवस’’ के अवसर पर कार्यक्रम किया गया आयोजित
विंध्याचल मंडल मीरजापुर के आयुक्त कार्यालय में मंडलायुक्त डा मुथुकुमार स्वामी बी ने आयुक्त सभागार में अधिकारियों और कर्मचारियों को संविधान को अक्षुण्ण रखने का शपथ दिलाया। यह कार्यक्रम मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम का संजीव परसारण था।
- Advertisement -

जनपद मिर्जापुर में संविधान दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने शपथ दिलाई। यह कार्यक्रम कलेक्टर सभागार में आयोजित किया गया था। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने संविधान के महत्व और इसके पालन के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए शपथ दिलाई।

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा संविधान दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन में पुलिस अधिकारी व कर्मचारीगण को दिलाई गई शपथ —
आज दिनांक 26.11.2024 को पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ द्वारा ‘‘संविधान दिवस’’ के अवसर पर पुलिस लाइन में पुलिस के अधिकारी एवं कर्मचारीगण को मौलिक कर्तव्यों से अवगत कराते हुए संविधान में निहित मूल्यों और आदर्शों सहित राष्ट्र की एकता व अखंडता बनाए रखने की शपथ दिलाई गई इस दौरान पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा संविधान की प्रस्तावना को पढ़ा गया ।
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन, समस्त क्षेत्राधिकारी , प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।

ओम शंकर गिरी (पप्पू) की रिपोर्ट
” Today MZP News “