चील्ह मीरजापुर में प्रज्ञा भण्डल-पुरजागिर (कोन) में गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता जिला-संयोजक श्री शालिक राम मैथिल ने की और समापन श्री वैजनाथ को ने किया।
गोष्ठी में मुख्य रूप से निम्नलिखित बिंदुओं पर चर्चा की गई:
- Advertisement -
- माता भगवती देवी जन्म शताब्दी २०२७ के उपलक्ष्य में मार्च में बसन्त पर्व पर सम्पन्न होने जा रहा है।
- गायली तीर्थ शान्तिकुंज हरिद्वार, उत्तराखण्ड से चलकर, ज्योति कलश यात्री 26-27 मार्च २०१८ को कोने ब्लाक चील्ह मीरजापुर में पहुंच रहा है।
- गायली परिवार के परिजनों ने गोष्ठी में समन के लिए रूपरेखा और कार्यक्रम कैसे सफल हो इसके बारे में चर्चा की।
- श्री शालिक राम मोच ने जिला मीरजापुर में २०१७ में 108 कुण्डीय गायली महा यज्ञ के आयोजन की जानकारी दी।
गोष्ठी में निम्नलिखित गण उपस्थित रहे:
- जमनशन दुबे
- नार्थ गौप्य अमृत लाल
- गुड़ा चंद
- प्रकाश
- आशिष जबन
इस गोष्ठी के आयोजन की जानकारी संयोजक डा. रामवली बिन्द ने दी।

.
सुशील कुमार उपाध्याय की रिर्पोट
” Today MZP News “
