मिर्ज़ापुर : घर के अंदर अचानक लगी आग
जनपद मिर्ज़ापुर पहाड़ी ब्लॉक ग्राम सभा माधोपुर मे बिंद बस्ती में कमला शंकर पुत्र मुनि लाल इनके चार बच्चे है धर्मेंद्र जितेंद्र अक्षय पंकज और उनकी तीन बहु है घर के अंदर अचानक आग लग गया घर वाले को पूछने पर पता नही बता पा रहे हैं घर के अंदर रखे हुए गैस सिलेंडर के फटने से आग ने पकड़ा विकराल रूप क्युकि जब आग लगा तब कोई भी घर का कोई भी सदस्य घर पर नही थे वे लोग सभी परिवार के सदस्य गेहूँ के कटाई के लिए खेत मे गए थे मोटर साइकिल हीरो होण्डा चार साइकिल चार 5 क्विंटल गेहूँ धान पुराना 13 क्विंटल सरसो 2 क्विंटल चना 1 क्विंटल रहर 1 क्विंटल और तीस हजार नगद रुपये घर में रखा गया था घर के अंदर रखे गए सभी समाग्रि जल कर खाक हो गया और गेहूँ का 10 क्विंटल भूसा भी जलकर खाक हो गया घर वालो से पूछने पर लाखों रुपये का समान जल कर खाक हो गया