लालगंज, मीरजापुर । ट्रेलर व बाइक में भीषण टक्कर, बाइक सवार की मौत
लालगंज, मीरजापुर । स्थानीय थाना क्षेत्र के फोरलेन सड़क पर स्थित चेरुईराम गांव के सामने शुक्रवार को दोपहर ट्रेलर व बाइक में भीषण टक्कर हो गई जिसमें बाइक सवार प्रयागराज जिले के कोरांव थाना क्षेत्र के छरगड़ा गांव निवासी लाल बहादुर उम्र 55 वर्षीय की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई।
वहीं पर बाइक सवार चिंघारी 60 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों लोग लालगंज के कठवार गांव में 13वीं कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे ।
- Advertisement -
घटना की सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष लालगंज संजय कुमार सिंह अपने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर घायल को गंभीरावस्था में अस्पताल भेजते हुए शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गए। ट्रेलर व बाइक की टक्कर में मृत व्यक्ति के क्षत-विक्षत शव को इकट्ठा कर पुलिस पीएम कार्रवाई में जुटी।
मिर्जापुर लालगंज से प्रभाशंकर दुबे की रिपोर्ट
Lalganj “Today MZP News

