मिर्जापुर औराई मार्ग पर हुआ एक दर्दनाक सड़क हादसा
चील्ह थाना क्षेत्र के मिर्जापुर औराई मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। चेकसारी सड़क गांव शिव मंदिर के पास एक तेज रफ्तार पिकअप ने साइकिल सवार 55 वर्षीय युवक जवाहर यादव को टक्कर मार दी, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। यह घटना गुरुवार की सुबह 6:00 बजे की बताई जाती है।
जवाहर यादव ग्राम पंचायत चेकसारी के निवासी थे और वह सामान खरीदने पुर्जागिर बाजार से सामान लेकर घर जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाश को पोस्टमार्टम हेतु मिर्जापुर भेज दिया और पिकअप को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई में जुट गई।
- Advertisement -

