काशी में देखने को मिला गुरु शिष्य परंपरा का अनोखा नजारा
धर्म और अध्यात्म नगरी काशी में गुरु पूर्णिमा के दिन एक अलग ही नजारा देखने को मिला अध्यात्म के शहर में हर कोई आज अपने गुरु का आशीर्वाद लेता नजर आया काशी के विभिन्न मठ मंदिर विद्यालय और धर्मशाला में घंटा लाइन में खड़ी होकर शिष्य अपने गुरु का आशीर्वाद लेते नजर आए शहर भर में पूरे विधि विधान से लोगों ने अपने गुरु का पूजन किया इसके साथ ही बहुत अधिक संख्या में लोगों ने गुरु से दीक्षा प्राप्त किया.
शंकराचार्य स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती के आश्रम पर सुबह से ही भक्तों अपने गुरु का दर्शन लेने के लिए पहुंचे पूरे विधि विधान से गुरु का पूजन पाठ किया और उनका आशीर्वाद प्राप्त कि या इस दौरान आश्रम में भंडारे का आयोजन भी किया गया.
- Advertisement -
काशी के क्रीम कुंड बाबा किनाराम मंदिर में अघोराचार्य बाबा सिद्धार्थ गौतम ने दर्शन दिया तो वहीं सतुआ बाबा आश्रम में पूजन पाठ किया गया. उसके साथी गढ़वा घाट आश्रम में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने अपने गुरु का दर्शन किया. महामंडलेश्वर चंद्रमौली गुरु जी ने भी भक्तों को आशीर्वचन दिया और गीता का स्मरण करने के लिए कहा है.
कहां की आज गुरु पूर्णिमा का महापर्व पूरे देश में हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है यह सनातन की एक परंपरा है गुरु अपने शिष्यों को अंधकार से बाहर निकलता है और गुरु और शिष्य की परंपरा आज से नहीं बल्कि जब से यह पृथ्वी है तब से है और जब तक यह पृथ्वी रहेगी तब तक गुरु और शिष्य की परंपरा रहेगी तब तक यह सनातन धर्म रहेगा हमारे शास्त्रों में गुरु को विष्णु ब्रह्मा महेश से भी बड़ा बताया गया है गुरु की महिमा सबसे अलग बताई गई है जिस पर गुरु की कृपा होती है उसे पर साक्षात भगवान की कृपा होती है आज इसी गुरु पूर्णिमा का पर्व मनाया जा रहा.
वाराणसी से आशुतोष उपाध्याय की रिपोर्ट